बीकानेर. पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में शनिवार को मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें 32 जोड़े हमसफर बने. भावना मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में समाज की विभिन्न प्रतिभाओं को शैक्षणिक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित भी किया गया. पिछले 17 सालों से लगातार केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल अपनी पुत्री की स्मृति में बनाए गए ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह का आयोजन और शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं का सम्मान कर रहे हैं.
अब तक 459 की शादी : भावना मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारी कहते हैं कि ट्रस्ट की ओर से लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे हैं. 2007 में पहली बार सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था. तब से लगातार 17 सालों में अब तक 459 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा चुका है. इसके अलावा भावना मेघवाल की स्मृति में हर साल ट्रस्ट की ओर से शैक्षणिक अवार्ड भी दिया जाता है. इस साल से चार अलग-अलग कैटेगरी में नए अवार्ड भी शुरू किए गए हैं.
पढ़ें. राजस्थान: सामूहिक विवाह सम्मेलन में धर्म परिवर्तन, 11 जोड़ों को दिलाई अजीबोगरीब शपथ
सामाजिक उन्नयन की दिशा में कदम : मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि हर साल ट्रस्ट सामाजिक उत्थान के उद्देश्य से इस काम को करता आया है. साथ ही बालिका शिक्षा की अलख को बढ़ाने के उद्देश्य से इस साल संत रविदास अवार्ड और वाल्मीकि अवार्ड शुरू किया गया है. साथ ही ऐसी महिलाएं जो शादी के बाद पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, उनके लिए सावित्री बाई फुले अवार्ड शुरू किया गया है. इसमें नकद पुरस्कार प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है.
मोटे अनाज पर चर्चा : मेघवाल ने कहा कि आज ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में समाज में चर्चा का विषय 'मोटा अनाज' है, इसमें सेहत पर भी चर्चा हुई. अब कृषि मंत्रालय को चर्चा का मसौदा भेजा जाएगा. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने भी शिरकत की.