बीकानेर. बार एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को हुए. मतदान को लेकर दिन भर कचहरी परिसर में रौनक रही. शाम चार बजे तक चले मतदान में कुल 1439 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद हुई मतगणना में बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के रूप में कमल नारायण पुरोहित को विजेता घोषित किया गया.
मतदान को लेकर जहां दिन भर अधिवक्ताओं में सक्रियता देखने को मिली. वहीं मतदान के बाद मतगणना को लेकर भी उत्सुकता बनी रही. अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कुल पांच प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें कमल नारायण पुरोहित को 855 तो वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी रवि कांत वर्मा को 549 वोट मिले. तीसरे नंबर पर है लालचंद सुथार 220 और राजेंद्र सिंह राठौड़ और मुबारक अली को समान रूप से चार चार वोट हासिल हुए.
पढ़ें- जयपुर संभागीय आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
बीकानेर बार एसोसिएशन के कुल 1750 मतों में से 1439 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.