ETV Bharat / state

Vaishakh Kalashtami 2023 : आज है कालाष्टमी व्रत, इस मुहूर्त में करें पूजा, भय और संकट से मिलेगी मुक्ति

वैशाख माह की कालाष्टमी 13 अप्रैल 2023 को है. इस दिन भगवान शिव के रौद्र रुप काल भैरव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी पर काल भैरव की पूजा करने वालों को शनि और राहु के अशुभ प्रभाव से बचे रहते हैं.

Vaishakh Kalashtami 2023
Vaishakh Kalashtami 2023
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 6:27 AM IST

बीकानेर. हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मासिक कालाष्टमी व्रत और पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन का व्रत भगवान शिव के रुद्रवतार काल भैरव को समर्पित होता है. वैशाख माह में कालाष्टमी व्रत गुरूवार आज है. इस दिन भगवान शिव के रुद्रावतार काल भैरव की पूजा-अर्चना करने का विधान है. काल भैरव भगवान शिव के पांचवें अवतार माने जाते हैं. कहा जाता है कि भगवान शिव के क्रोध स्वरूप में काल भैरव की उत्पत्ति हुई थी. कालभैरव को भगवान शिव ने काशी में रहने के लिए कहा था और इसलिए इन्हें काशी का कोतवाल भी कहा जाता है. काल भैरव के 52 स्वरूप की पूजा होती है.

ऐसे हुआ था अवतार : ज्योतिषाचार्य पंडित कपिल जोशी ने बताया कि भगवान शिव ने माता सती के पिता प्रजापति राजा दक्ष को दंडित करने के लिए ये अवतार लिया और उग्र रूप में होने के चलते इनका रौद्र अवतार हुआ.

नहीं लगता भय : ज्योतिषाचार्य पंडित कपिल जोशी कहते है कि काल भैरव की पूजा आराधना से व्यक्ति को रोग, दोष, भय आदि नहीं लगता है. जिस व्यक्ति को अकाल मृत्यु या भयंकर रोग का भय लगता हो उनको काल भैरव की पूजा करनी चाहिए इससे उनको भैरव कृपा प्राप्त होने पर भय से छुटकारा मिलता है.

पढ़ें : Aaj Ka Panchang : जानिए आज का पंचांग, क्या है आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त

कालष्टमी व्रत, पूजन विधि : इस दिन भगवान भैरवनाथ की पूजा के साथ ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से लाभ मिलता है. कालाष्टमी के दिन सुबह स्नान के पश्चात शिवलिंग का विधि ‌विधान से रुद्राभिषेक करें. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, पूर्व मुखी होकर बेलपत्र में लाल चंदन से ऊं लिखकर चढ़ाएं. काल भैरव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक लगाकर ॐ कालभैरवाय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें. बाबा भैरव को इमरती का भोग लगाएं. कहते हैं इस दिन श्वान को मीठी रोटी और गुड़ के मालपुए खिलाने से काल भैरव जल्द प्रसन्न होते हैं. क्योंकि श्वान कालभैरव की सवारी है.

शिववास का संयोग : इस बार वैशाख कालाष्टमी पर शिववास भी रहेगा. 13 अप्रैल 2023 को प्रात:काल से लेकर देर रात 01 बजकर 34 तक शिववास गौरी के साथ है. शिववास भोलेनाथ की आराधना का सबसे उत्तम काल माना जाता है. भगवान शिव शिववास में कैलास पर्वत, माता गौरी के साथ, वृषभ पर, सभा, भोजन , क्रीड़ा तथा श्मशान में विराजमान रहते हैं.

बीकानेर. हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मासिक कालाष्टमी व्रत और पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन का व्रत भगवान शिव के रुद्रवतार काल भैरव को समर्पित होता है. वैशाख माह में कालाष्टमी व्रत गुरूवार आज है. इस दिन भगवान शिव के रुद्रावतार काल भैरव की पूजा-अर्चना करने का विधान है. काल भैरव भगवान शिव के पांचवें अवतार माने जाते हैं. कहा जाता है कि भगवान शिव के क्रोध स्वरूप में काल भैरव की उत्पत्ति हुई थी. कालभैरव को भगवान शिव ने काशी में रहने के लिए कहा था और इसलिए इन्हें काशी का कोतवाल भी कहा जाता है. काल भैरव के 52 स्वरूप की पूजा होती है.

ऐसे हुआ था अवतार : ज्योतिषाचार्य पंडित कपिल जोशी ने बताया कि भगवान शिव ने माता सती के पिता प्रजापति राजा दक्ष को दंडित करने के लिए ये अवतार लिया और उग्र रूप में होने के चलते इनका रौद्र अवतार हुआ.

नहीं लगता भय : ज्योतिषाचार्य पंडित कपिल जोशी कहते है कि काल भैरव की पूजा आराधना से व्यक्ति को रोग, दोष, भय आदि नहीं लगता है. जिस व्यक्ति को अकाल मृत्यु या भयंकर रोग का भय लगता हो उनको काल भैरव की पूजा करनी चाहिए इससे उनको भैरव कृपा प्राप्त होने पर भय से छुटकारा मिलता है.

पढ़ें : Aaj Ka Panchang : जानिए आज का पंचांग, क्या है आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त

कालष्टमी व्रत, पूजन विधि : इस दिन भगवान भैरवनाथ की पूजा के साथ ही भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने से लाभ मिलता है. कालाष्टमी के दिन सुबह स्नान के पश्चात शिवलिंग का विधि ‌विधान से रुद्राभिषेक करें. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, पूर्व मुखी होकर बेलपत्र में लाल चंदन से ऊं लिखकर चढ़ाएं. काल भैरव के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक लगाकर ॐ कालभैरवाय नम: मंत्र का 108 बार जाप करें. बाबा भैरव को इमरती का भोग लगाएं. कहते हैं इस दिन श्वान को मीठी रोटी और गुड़ के मालपुए खिलाने से काल भैरव जल्द प्रसन्न होते हैं. क्योंकि श्वान कालभैरव की सवारी है.

शिववास का संयोग : इस बार वैशाख कालाष्टमी पर शिववास भी रहेगा. 13 अप्रैल 2023 को प्रात:काल से लेकर देर रात 01 बजकर 34 तक शिववास गौरी के साथ है. शिववास भोलेनाथ की आराधना का सबसे उत्तम काल माना जाता है. भगवान शिव शिववास में कैलास पर्वत, माता गौरी के साथ, वृषभ पर, सभा, भोजन , क्रीड़ा तथा श्मशान में विराजमान रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.