बीकानेर. कौशल एवं उद्यमिता विकास विभाग की ओर से (Gehlot Bikaner Visit) बीकानेर में दो दिवसीय जॉब फेयर के (CM Gehlot in Job Fair closing ceremony) समापन अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बीकानेर पहुंचे. मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर सामाजिक सुरक्षा गारंटी योजना के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से शुरू (gehlot demands to central government) की गई उड़ान योजना, चिरंजीवी योजना और ओल्ड पेंशन योजना को पूरे देश में लागू करने की मांग की. मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूरे देश में इसे लागू करे क्योंकि राजस्थान पूरे देश में पहला ऐसा राज्य है जिसने इन योजनाओं को मॉडल के रूप में लागू किया है जिसका लाभ लोगों को मिल रहा है.
बेरोजगारों की पीड़ा समझता हूं
बीकानेर दौरे पर रहे मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई गंभीर समस्या है, लेकिन राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के सपने साकार करने में कोई कमी नहीं आने देगी. शिक्षा, रोजगार और युवा केंद्रित राज्य नीतियों से उन्हें संबल प्रदान किया जा रहा है. जोधपुर तथा जयपुर के बाद बीकानेर का मेगा जॉब फेयर इसी सोच का परिणाम है. युवाओं में आत्मविश्वास और इंटरव्यू दक्षता बढ़ाने के साथ-साथ निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऐसे जॉब फेयर अब हर जिले में कराए जाएंगे. उन्होंने कहा कि युवा सपने देखें और भविष्य के लिए लक्ष्य बनाएं. राज्य सरकार सदैव आपके साथ है.
50 साल पहले इंटरव्यू देने गयाः बुधवार को बीकानेर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड में मेगा जॉब फेयर के अंतिम दिन युवाओं को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा कि पहले मैं भी जोधपुर से जयपुर इंटरव्यू देने गया था. हालांकि मैंने इंटरव्यू नहीं दिया क्योंकि मुझे उसी दिन एनएसयूआई का अध्यक्ष बना दिया गया था. उन्होंने कहा कि यह बात दूसरी है लेकिन मैं बेरोजगारों की पीड़ा को समझता हूं और सरकार रोजगार के अवसर पैदा करने का प्रयास कर रही है. राजस्थान के सभी जिलों में इस तरह से जॉब फेयर लगाए जाएंगे और जरूरत के मुताबिक दूसरी बार भी इन फेयर का आयोजन किया जाएगा.
मुझे सब का साथ मिलाः गहलोत ने कहा कि मैं एनएसयूआई का अध्यक्ष बना और राजनीति में आ गया और मुझे इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, नरसिम्हा राव, राहुल गांधी सबके साथ काम करने का मौका मिला. सभी ने मुझे सहयोग किया. वे बोले कि मुझे कई चांस राजनीति में मिले, यह बात जुदा है लेकिन मैं बेरोजगारों की पीड़ा को समझता हूं.
बेरोजगारों को योजनाओं के माध्यम से लुभाने की कोशिशः इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने और सरकार की योजनाओं के माध्यम से लुभाते भी नजर आए. कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से आयोजित फेयर में उन्होंने कहा कि युवाओं को राजकीय और निजी क्षेत्र में रोजगार प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता में है. हाल ही में इन्वेस्ट राजस्थान में 11 लाख करोड़ रुपये के एमओयू हुए हैं, जिनसे राज्य में 10 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे.
पढ़ें. अब क्या कहेंगे सरकार : गहलोत बोलते रहे और मंत्री मोबाइल में रहे बिजी...पिछले दिनों मंत्री मीणा ने कलेक्टर को निकाल दिया था बाहर
सरकार की ओर से अभी राजकीय क्षेत्र में 1.35 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं. लगभग 1.25 लाख प्रक्रियाधीन हैं तथा 1 लाख और देने की घोषणा की गई है. ऐसे में रोजगार देने में राजस्थान पूरे देश में अग्रणी राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा शक्ति कुशल मानव संसाधन बने, हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े, यह सरकार की प्राथमिकता है. इसके लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य का भार युवाओं के कंधों पर है. नौजवानों के उज्ज्वल भविष्य के लिए रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए राज्य में सकारात्मक माहौल तैयार किया जा रहा है.
युवाओं को दिए जॉब ऑफर लेटरः मुख्यमंत्री ने जॉब फेयर में अच्छे पैकेज प्राप्त करने वाले युवाओं को जॉब ऑफर लैटर देकर सम्मानित किया. उन्होंने जॉब फेयर में प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए युवाओं से संवाद किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. जॉब फेयर में लगभग 33 हजार युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें 1700 से अधिक युवाओं को मौके पर ही विभिन्न कंपनियों द्वारा ऑफर लैटर दिए गए. उन्होंने 10 सर्वश्रेष्ठ कार्य नियोक्ता संस्थाओं व कंपनियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इस दौरान पोर्टिया मेडिकोज व 2050 हेल्थ केयर के साथ एम.ओ.यू. किया गया, जिससे राज्य में 10 हजार रोजगार सृजित होंगे.
पढ़ें. स्कूल यूनिफॉर्म के बयान पर घिरे गहलोत...बीजेपी बोली- वो दर्जी है, आपका आलाकमान नहीं
कार्यक्रम में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बेरोजगारों को 4000-4500 रुपये भत्ता दिया जा रहा है. उन्हें संबल देने के साथ ही नौकरियां देने में भी प्रदेश अग्रणी रहा है. बीकानेर से पहले जोधपुर और जयपुर जॉब फेयर में हजारों युवाओं को ऑफर लैटर मिलना ही राज्य सरकार की युवाओं के भविष्य के प्रति सोच को दर्शाता है. इस दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंदराम मेघवाल भी मौजूद रहे.
ये हमारी प्रमुख जिम्मेदारी...
उड़ान योजना का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को कई तरह की दिक्कत आती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकारों की जिम्मेदारी है कि वह सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दे. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद इन योजनाओं में राज्य की भागीदारी सुनिश्चित कर दे लेकिन इनको पूरे देश में लागू करे ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके.
बेरोजगारों के आंदोलन पर बोले सीएम
सरकार की ओर से बड़ी संख्या में नौकरियों के अवसर दिए जाने और निजी क्षेत्रों को लेकर जॉब फेयर के आयोजन के बावजूद बेरोजगारों की ओर से आंदोलन के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरोजगारी दर बहुत अधिक हो गई है. इसीलिए इस तरह के एवेन्यू हमें खोलने पड़े हैं और आगे भी जब हम इस तरह के रास्तों की ओर बढ़ेंगे तभी लोगों के लिए अवसर बढ़ेंगे नहीं तो इस तरह के विरोध देखने को मिलते हैं.
भारत जोड़ो यात्रा पर बोले...
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि इस यात्रा को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस यात्रा से राहुल गांधी का सीधा संदेश बेरोजगारी को खत्म करने, महंगाई खत्म करने और हिंसा के वातावरण को खत्म करने का है और यही हमारा मुख्य उद्देश्य है. गुजरात चुनाव में राहुल गांधी की यात्रा से लाभ होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सवाल फायदा और नुकसान का नहीं है. राहुल गांधी के इन तीनों संदेशों को देश की जनता ने पकड़ लिया है. क्योंकि जहां हिंसा और आपसी कटुता का माहौल होता है वहां विकास रुक जाता है, चाहे वह देश हो या प्रदेश हो.