बीकानेर. बीकानेर से दिल्ली जाने वाली बस और उदयपुरवाटी से दिल्ली जाने वाली बस के रूट टाइमिंग विवाद के बीच रविवार रात को बीकानेर के सदर थाना क्षेत्र के जयपुर रोड पर म्यूजियम सर्किल के पास विवाद हो गया. उसके बाद बोलेरो में सवार होकर आए बदमाशों ने एक बस के कंडक्टर और ड्राइवर पर फायरिंग कर दी. इस घटना में ड्राइवर के पीठ में गोली लगी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी तेजस्विनी गौतम और पुलिस अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घायल ड्राइवर को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां तत्काल उसका इलाज शुरू किया गया. एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि दोनों बस चालकों में रूट को लेकर विवाद हुआ था और आज दिन में उदयपुरवाटी में भी झगड़ा हुआ था. उन्होंने बताया कि घटना में बस ड्राइवर राम सिंह के पीठ में गोली लगी है लेकिन वह अब खतरे से बाहर है और उसका इलाज जारी है.
मचा हड़कंप : दरअसल जिस जगह यह घटना हुई इस मार्ग पर भाजपा की परिवर्तन यात्रा गुजरनी थी. उस पूरे रूट पर भाजपा कार्यकर्ता यात्रा के स्वागत के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान यात्रा के पहुंचने से पहले इस तरह की फायरिंग के चलते पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि परिवर्तन यात्रा में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी सहित कई बड़े नेता भी शामिल थे. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह, अर्जुन मेघवाल ने भी यात्रा के रूट के दौरान हुई इस घटना को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन को आडे हाथों लेते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से परिवर्तन यात्रा नहीं रुकेगी. हालांकि इसका परिवर्तन यात्रा से कोई संबंध नहीं था, लेकिन गजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में इस घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला.
पढ़ें पटाखों की आवाज को फायरिंग समझ होटल की खिड़की से कूद गया विदेशी युवक
एक को राउंडअप : फायरिंग के मामले में देर रात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आदमी को राउंडअप किया है. एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि फिलहाल पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए जगह जगह दबिश दे रही है. साथ ही विश्वास दिलाया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में 4 घायल, मौके पर पहुंची पुलिस