बीकानेर. जिले में बदमाश लगातार बेखौफ होते नजर आ रहे हैं. देर रात खाजूवाला में बेखौफ बदमाशों ने एक वार्ड पंच के घर पर तीन फायर किए और धमकी देकर फरार हो गए. खाजूवाला क्षेत्र में लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है.
गुरुवार देर रात बदमाशों ने वार्ड पंच के घर पर तीन फायर किए. जिसमें एक फायर मिस हो गया. वहीं दो फायर दरवाजे पर लगे. जिससे दरवाजे में छेद हो गया. वार्ड प्रतिनिधि बबलू सिंधी ने बताया करीब 12.30 बजे वह अपने घर पर बैठे थे, तभी उनके घर पर फायर किया गया. गनीमत रही की घर के किसी सदस्यों को गोली नही लगी. फायरिंग के बाद जाते हुए बदमाशों ने धमकी दी कि यह तो ट्रेलर था फिल्म अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें. भरतपुर: 4 दिन से लापता बच्चे का शव खेत में गढ़ा मिला, हत्या की आशंका
सूचना पर सीओ अंजुम कायल और थानाधिकारी रमेश सर्वटा मौके पर पहुंच छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया में ये मामला रंगदारी का लग रहा है. हालांकि, पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी करवा अपराधियों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश भी की है.