ETV Bharat / state

Exclusive: वसुंधरा से जुड़े सवाल पर बोले अर्जुन मेघवाल- BJP संगठन आधारित पार्टी संगठन ही महत्वपूर्ण

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 5:47 PM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल शनिवार को बीकानेर पहुंचे. दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर पहुंचे अर्जुन मेघवाल ने प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम, कोरोना संक्रमण के हालात और अन्य मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

Arjun Meghwal, Bikaner news
अर्जुन मेघवाल का Exclusive Interview

बीकानेर. केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल दो दिन के बीकानेर दौरे पर हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मेघवाल ने कहा कि उनके प्रयासों से SBI फाउंडेशन और युवराज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से जल्द ही बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में 100 अत्याधुनिक बेड उपलब्ध कराए जाएंगे. जिनकी लागत ढाई करोड़ रुपए है.

अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal) ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए, यह आधारभूत ढांचे में विकास को लेकर एक बड़ा कदम होगा. नहरबंदी के बाद पश्चिमी राजस्थान में नहर में आ रहे काले पानी की समस्या को लेकर दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय में बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि दो सप्ताह के भीतर अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए हैं.

अर्जुन मेघवाल का Exclusive Interview पार्ट-1

साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. मेघवाल ने कहा कि राजस्थान और पंजाब दोनों ही जगह कांग्रेस की सरकार (Congress government) है. ऐसे में आपसी समन्वय की कमी से लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हुआ है. इसी को लेकर जिले में मंत्रालय में बैठक हुई है और रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस के अंतर्कलह पर कहा-5 साल नहीं चलेगी ये सरकार

राजस्थान में सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) मचा हुआ है. इसी को लेकर उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार राजस्थान (Rajasthan government) में बनी है, तब से ही दो धड़ों में सरकार चल रही है. आपसी लड़ाई-झगड़े से यह सरकार अपने 5 साल पूरी नहीं करेगी. सरकार अस्थिर है और ऐसे में विधायकों के कई गैर वाजिब काम भी किए जा रहे हैं. जबकि जनता के वाजिब काम नहीं हो रहे हैं. BJP की ओर से सरकार अस्थिर करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा कुछ भी नहीं कर रही है. यदि कांग्रेस की सरकार अस्थिर होती है तो हम भी एक राजनीतिक दल हैं लेकिन BJP किसी भी राज्य में सरकार को गिराने का काम नहीं करती है.

यह भी पढ़ें. राजनीतिक बयानबाजी पर खाचरियावास बोले- कई बार ऐसा मौसम होता है...ये मौसम बयानबाजी का है

पोस्टर वार पर बोले

इस दौरान प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी के प्रवक्ताओं ने पहले ही स्थिति को स्पष्ट कर दिया है. देश में हर जगह मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री का फोटो लगा हुआ है, जहां मुख्यमंत्री नहीं है, वहां विपक्ष के नेता की फोटो लगी है.

वसुंधरा से जुड़े सवाल पर बोले-भाजपा संगठन आधारित पार्टी

वसुंधरा (Vasundhara Raje) समर्थक भाजपा नेताओं की ओर से वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि किसी के व्यक्तिगत विचार में टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन BJP एक संगठन आधारित पार्टी है और संगठन ही सर्वोपरि है.

यूपी नहीं अन्य राज्यों के चुनाव पर भी है फोकस

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश से दो अन्य अलग राज्यों के गठन की संभावनाओं को लेकर के साथ उन्होंने कहा कि ऐसा उसने जानकारी नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के पंजाब, गोवा, हिमाचल गुजरात, उत्तराखx[ राज्य में भी चुनाव है और पार्टी वहां पर भी पूरी तरह से सक्रिय हैं.

बीकानेर. केंद्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल दो दिन के बीकानेर दौरे पर हैं. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए मेघवाल ने कहा कि उनके प्रयासों से SBI फाउंडेशन और युवराज सिंह फाउंडेशन के सहयोग से जल्द ही बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में 100 अत्याधुनिक बेड उपलब्ध कराए जाएंगे. जिनकी लागत ढाई करोड़ रुपए है.

अर्जुन मेघवाल (Arjun Meghwal) ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए, यह आधारभूत ढांचे में विकास को लेकर एक बड़ा कदम होगा. नहरबंदी के बाद पश्चिमी राजस्थान में नहर में आ रहे काले पानी की समस्या को लेकर दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय में बैठक हुई थी. उन्होंने कहा कि दो सप्ताह के भीतर अधिकारियों को इसकी रिपोर्ट बनाकर देने के निर्देश दिए हैं.

अर्जुन मेघवाल का Exclusive Interview पार्ट-1

साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. मेघवाल ने कहा कि राजस्थान और पंजाब दोनों ही जगह कांग्रेस की सरकार (Congress government) है. ऐसे में आपसी समन्वय की कमी से लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हुआ है. इसी को लेकर जिले में मंत्रालय में बैठक हुई है और रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

कांग्रेस के अंतर्कलह पर कहा-5 साल नहीं चलेगी ये सरकार

राजस्थान में सियासी घमासान (Rajasthan Political Crisis) मचा हुआ है. इसी को लेकर उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार राजस्थान (Rajasthan government) में बनी है, तब से ही दो धड़ों में सरकार चल रही है. आपसी लड़ाई-झगड़े से यह सरकार अपने 5 साल पूरी नहीं करेगी. सरकार अस्थिर है और ऐसे में विधायकों के कई गैर वाजिब काम भी किए जा रहे हैं. जबकि जनता के वाजिब काम नहीं हो रहे हैं. BJP की ओर से सरकार अस्थिर करने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा कुछ भी नहीं कर रही है. यदि कांग्रेस की सरकार अस्थिर होती है तो हम भी एक राजनीतिक दल हैं लेकिन BJP किसी भी राज्य में सरकार को गिराने का काम नहीं करती है.

यह भी पढ़ें. राजनीतिक बयानबाजी पर खाचरियावास बोले- कई बार ऐसा मौसम होता है...ये मौसम बयानबाजी का है

पोस्टर वार पर बोले

इस दौरान प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी के प्रवक्ताओं ने पहले ही स्थिति को स्पष्ट कर दिया है. देश में हर जगह मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री का फोटो लगा हुआ है, जहां मुख्यमंत्री नहीं है, वहां विपक्ष के नेता की फोटो लगी है.

वसुंधरा से जुड़े सवाल पर बोले-भाजपा संगठन आधारित पार्टी

वसुंधरा (Vasundhara Raje) समर्थक भाजपा नेताओं की ओर से वसुंधरा राजे को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि किसी के व्यक्तिगत विचार में टिप्पणी नहीं करूंगा. लेकिन BJP एक संगठन आधारित पार्टी है और संगठन ही सर्वोपरि है.

यूपी नहीं अन्य राज्यों के चुनाव पर भी है फोकस

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश से दो अन्य अलग राज्यों के गठन की संभावनाओं को लेकर के साथ उन्होंने कहा कि ऐसा उसने जानकारी नहीं है साथ ही उन्होंने कहा कि केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के पंजाब, गोवा, हिमाचल गुजरात, उत्तराखx[ राज्य में भी चुनाव है और पार्टी वहां पर भी पूरी तरह से सक्रिय हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.