बीकानेर. शिक्षा विभाग में तबादलों पर प्रतिबंध के बावजूद बीकानेर के मुख्य जिला प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षा व्यवस्था के नाम पर 21 शिक्षकों के किए गए पदस्थापन आदेश लीक हो गए थे. जिसके बाद शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सोमवार कई आदेश निरस्त कर दिए.
शिक्षण व्यवस्था पर शिक्षकों को लगाने के आदेश के लीक होने के बाद मीडिया में इसकी खबरें आने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी यह सूची वायरल हो गई. इसके बाद सोमवार को शिक्षा निदेशक ने इन आदेशों को निरस्त कर दिया. साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर झा को निलंबित करने की अनुशंसा भी शासन उप सचिव को की है.
पढ़ें- बीकानेर पहुंचे फिल्म अभिनेता संजय दत्त, 29 फरवरी तक फिल्म 'भुज' की करेंगे शूटिंग
गौरतलब है कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमशंकर झां की ओर से 15 फरवरी को अवकाश के दिन 21 शिक्षकों की शिक्षण व्यवस्था के नाम पर 21 शिक्षकों के आदेश राजनीतिक रसूखदार के सरंक्षण के चलते किये गए.
बीकानेर के प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रेमशंकर झां के हस्ताक्षर से 15 फरवरी को जारी इन आदेशों में 21 शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था के नाम पर लगाया है. इनमें जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, जोधपुर के भी एक-एक शिक्षक है.
जारी आदेशों में शिक्षा निदेशक की अनुशंसा के साथ ही शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के निजी सचिव हेमंत ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और बीकानेर जिला प्रमुख सुशीला सिंवर, विधायक गोविंद मेघवाल की सिफारिश पर शिक्षा व्यवस्था करने की बात भी जारी आदेशों में साफ तौर पर कही गई है. जारी आदेशों में राजनीतिक सिफारिशों के आधार पर शिक्षण व्यवस्था करने की टिप्पणी की हुई थी.
पढ़ें- शिक्षण व्यवस्था के नाम पर बैक डोर से 21 शिक्षकों को राहत, CDO ने जारी किया आदेश
अब इस पूरे मामले में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर झां पर निलंबन की गाज गिरने की संभावना है. दरअसल खुद निदेशक ने शासन उप सचिव को भेजे पत्र में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पर कार्य के दौरान लापरवाही और नियम विरुद्ध कार्रवाई करने को गंभीर माना है. ऐसे में एक ओर जहां जारी किए गए आदेश निरस्त हो गए तो वहीं अब मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी का निलंबन भी होना माना जा रहा है.