बीकानेर. शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन अवकाश दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. पूर्व में शिविरा पंचांग में ग्रीष्म अवकाश 23 जून तक घोषित था. बुधवार को शिक्षा निदेशक कानाराम ने एक आदेश जारी कर ग्रीष्म अवकाश की अवधि को 25 जून तक बढ़ा दिया है. वहीं, विद्यालय 26 जून से प्रारंभ होंगे.
2 दिन घट गया प्रवेशोत्सव चरणः इसके साथ ही शिक्षा निदेशक ने प्रवेश उत्सव के द्वितीय चरण की तिथि में भी बदलाव किया है. अब प्रवेश उत्सव का द्वितीय चरण 26 जून से 30 जून तक ही आयोजित होगा, जबकि पूर्व में यह 24 जून से 30 जून तक होना था. ऐसे में प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलो में प्रवेश उत्सव के द्वितीय चरण में भी 2 दिन कम हो गए हैं.
पढ़ेंः स्कूलों में खाली पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग की कवायद, 22 जून तक सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
शनिवार इसलिए बढ़ाई तिथिः शिक्षा मुख्यालय में शिविरा पंचांग में संशोधन को लेकर अधिकारियों ने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि राज्य सरकार के आदेश पर शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किए हैं. वहीं, विभागीय सूत्रों के मुताबिक 24 तारीख को शनिवार है और 25 जून को रविवार है, इसलिए 26 जून से नया सत्र शुरू करने के आदेश जारी किए गए हैं. पहले जारी हुए शिविरा पंचांग के मुताबिक स्कूल 24 जून से खुलने थे, लेकिन इसमें अब बदलाव किया गया है.