बीकानेर. जिले में सर्दी का असर पिछले तीन दिन से लगातार देखा जा रहा है. सर्दी के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है. कोहरे के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीतकालीन अवकाश खत्म होने के बाद शनिवार से स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन जिला कलेक्टर ने कक्षा आठवीं तक के बच्चों के लिए 9 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिए हैं.
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीतलहर की संभावना के मद्देनजर शुक्रवार को एक आदेश जारी कर जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 6 से 9 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. इस दौरान शिक्षकों एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा. इन निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 25 दिसम्बर से 05 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किए गए थे.
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में शीतलहर ने छुड़ाई कंपकंपी, 20 जिलों में कोहरे का येलो और ऑरेंज अलर्ट
भीलवाड़ा में भी स्कूल बंद करने के आदेश : जिले में बढ़ती सर्दी को देखते हुए शुक्रवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कक्षा 1 से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी तक अवकाश की घोषणा की है. भीलवाड़ा जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार कोहरा बढ़ता जा रहा है. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है, मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों मे मौसम को लेकर अलर्ट किया है. उसी को देखते हुए शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुरूप प्रदेश के कई जिलों में छुट्टियां बढ़ाई गई हैं.