ETV Bharat / state

बीकानेर: युवक की मौत के मामले में विधायक बिहारीलाल ने मोर्चरी के बाहर दिया धरना - Bikaner youth dies

बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र के पारवा गांव में शुक्रवार को हुई मारपीट में घायल एक युवक की शनिवार को मौत हो गई. जिसके बाद नोखा से भाजपा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया, और मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए.

Bikaner youth dies, बीकानेर युवक की मौत
विधायक बिहारीलाल ने मोर्चरी के बाहर दिया धरना
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 8:34 PM IST

बीकानेर. नोखा थाना क्षेत्र के पारवा गांव में शुक्रवार को हुई मारपीट के मामले में एक युवक की शनिवार को मौत हो गई. जिसके बाद नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के साथ PBM अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया.

विधायक के धरने पर बैठने की सूचना मिलने के बाद एसपी प्रहलाद सिंह ने आला अधिकारियों को विधायक से वार्ता के लिए मौके पर भेजा. इस दौरान विधायक ने वार्ता के लिए पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार, सीओ सदर पवन भदौरिया के साथ वार्ता की और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही गांव में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने और नोखा के तीनों थाना क्षेत्र में सालों से पदस्थापित पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की मांग रखी.

विधायक बिहारीलाल ने मोर्चरी के बाहर दिया धरना

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी के साथ ही अन्य आरोपियों को 4 दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा गांव में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग भी पुलिस ने मान ली, जिसके बाद विधायक ने ग्रामीणों और परिजनों से चर्चा कर धरना समाप्त कर दिया.

पढे़ं- बीकानेर: UGC की नई गाइडलाइन के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, NH-11 किया जाम

विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का कहना था कि, प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह मंत्रालय का जिम्मा है. लेकिन, सरकार खुद होटल में कैद है, और सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में पुलिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है और पुलिस ने पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, उसको लेकर उन्होंने पहले भी पुलिस प्रशासन को चेताया था. लेकिन, पुलिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं हो रही है.

बीकानेर. नोखा थाना क्षेत्र के पारवा गांव में शुक्रवार को हुई मारपीट के मामले में एक युवक की शनिवार को मौत हो गई. जिसके बाद नोखा से विधायक बिहारीलाल बिश्नोई मृतक के परिजनों और ग्रामीणों के साथ PBM अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया.

विधायक के धरने पर बैठने की सूचना मिलने के बाद एसपी प्रहलाद सिंह ने आला अधिकारियों को विधायक से वार्ता के लिए मौके पर भेजा. इस दौरान विधायक ने वार्ता के लिए पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार, सीओ सदर पवन भदौरिया के साथ वार्ता की और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही गांव में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने और नोखा के तीनों थाना क्षेत्र में सालों से पदस्थापित पुलिस कर्मियों के स्थानांतरण की मांग रखी.

विधायक बिहारीलाल ने मोर्चरी के बाहर दिया धरना

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने विधायक को जानकारी देते हुए बताया कि 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, मुख्य आरोपी के साथ ही अन्य आरोपियों को 4 दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा गांव में अस्थाई पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग भी पुलिस ने मान ली, जिसके बाद विधायक ने ग्रामीणों और परिजनों से चर्चा कर धरना समाप्त कर दिया.

पढे़ं- बीकानेर: UGC की नई गाइडलाइन के विरोध में NSUI का प्रदर्शन, NH-11 किया जाम

विधायक बिहारीलाल बिश्नोई का कहना था कि, प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास गृह मंत्रालय का जिम्मा है. लेकिन, सरकार खुद होटल में कैद है, और सरकार को बचाने के लिए मुख्यमंत्री मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में पुलिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है और पुलिस ने पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है, उसको लेकर उन्होंने पहले भी पुलिस प्रशासन को चेताया था. लेकिन, पुलिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है. ऐसे में इस तरह की घटनाएं हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.