बीकानेर. खाजूवाला के छतरगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले छह दिनों से लगातार पुलिस और एसडीआरएफ की टीम का तलाशी अभियान सोमवार को उस वक्त पूरा हुआ, जब नहर की आरडी 558 के पास गुमशुदा महिला और उसके मासूम बेटे का शव बरामद हुआ. छतरगढ़ थानाधिकारी जयकुमार भादू ने बताया कि गुमशुदा मां और बेटे को नहर में छह दिनों से लगातार पुलिस और SDRF की टीम तलाश रही थी. वहीं, सोमवार सुबह IGNP नहर की RD 558 के पास मां-बेटे का शव मिला.
दरअसल, अपने पीहर से ससुराल जाते वक्त महिला बच्चे के साथ लापता हो गई थी. इस दौरान दोनों के नहर में कूदने की आशंका के बाद पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. छत्तरगढ़ पुलिस ने दोनों शवों को नहर से बाहर निकालकर मोर्चरी में रखवाया है. ससुराल जाने के लिए निकली- पिछले मंगलवार को छत्तरगढ़ के चक पांच जीएम राणेर से विवाहिता अनिता अपने डेढ़ साल के मासूम बेटे साहिल के साथ सुसराल रावला के लिए निकली थी. लेकिन वो ससुराल नहीं पहुंची. इसके बाद उसके गुम होने की सूचना पुलिस को दी गई. इस पर तलाशी के दौरान पुलिस को छत्तरगढ़ में इंदिरा गांधी नहर के पास उसके मोबाइल और बैग मिले थे. जिसके बाद पुलिस ने नहर में दोनों की तलाश शुरू की.
इसे भी पढ़ें - इंदिरा गांधी नहर में भाई को डूबता देख दूसरे भाई ने लगाई छलांग, एक को बचाया, दूसरा बहा
पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतका अनिता का मोबाइल पूरी तरह से फॉर्मेट था. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. गौर हो कि अभी कुछ दिन पहले ही इसी जगह एक दंपती ने अपने मासूम बच्चे को नहर में फेंक दिया था. जिसकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तलाश की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वो ये सब सरकारी नौकरी के लिए किए थे.