ETV Bharat / state

Bikaner Girl Death Case : दलित युवती की मौत मामले में कई दौर की वार्ता के बाद बनी सहमति, पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार - Rajasthan Hindi News

बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती की मौत के मामले में करीब 36 घंटे बाद आखिरकार परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता के बाद सहमति बन गई है. यहां जानिए पूरा मामला...

Khajuwala Police Station
खाजूवाला पुलिस थाना
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:52 PM IST

बीकानेर. खाजूवाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दलित युवती की मौत के मामले में 36 घंटे बाद परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता के बाद सहमति बनी है. दरअसल, मृतका के पिता ने खाजूवाला थाने के दो कांस्टेबल सहित अन्य पर अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी.

इस मामले में मंगलवार से ही खाजूवाला थाने और मोर्चरी के बाहर परिजनों के साथ ही पूर्व संसदीय सचिव और भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी धरने पर बैठे थे. हालांकि, इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम खाजूवाला में मौजूद रहीं और बुधवार को आईजी ओमप्रकाश ने भी परिजनों और भाजपा नेताओं के साथ वार्ता की और दिनभर वार्ता के बाद परिजनों की मांग पर कई बिंदुओं पर सहमति बन गई. जिसके बाद अब पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार हो गए.

पढे़ं : Dalit girl Death in Rajasthan : दलित युवती की मौत पर परिजनों संग भाजपा का बीकानेर में धरना, निलंबित पुलिसकर्मी को निष्कासित करने की मांग

मिलेगा मुआवजा : भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि दिनभर के विरोध-प्रदर्शन के दौरान मृतका के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने के साथ ही कई अन्य मांगें रखी गई थीं, जिन पर सहमति के बाद परिजन माने.

पढे़ं : बीकानेर में दलित युवती का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का संदेह, दो सिपाही सस्पेंड

दिन भर रहा धरना का माहौल : खाजूवाला में बुधवार को दिनभर परिजनों साथ ही भाजपा नेता धरने पर बैठे रहे और इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. वहीं, इस मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी सरकार पर सवाल उठाते हुए कानून व्यवस्था के लिए ऐसी घटना को शर्मनाक बताया.

बीकानेर. खाजूवाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दलित युवती की मौत के मामले में 36 घंटे बाद परिजनों और पुलिस प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता के बाद सहमति बनी है. दरअसल, मृतका के पिता ने खाजूवाला थाने के दो कांस्टेबल सहित अन्य पर अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी.

इस मामले में मंगलवार से ही खाजूवाला थाने और मोर्चरी के बाहर परिजनों के साथ ही पूर्व संसदीय सचिव और भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी धरने पर बैठे थे. हालांकि, इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम खाजूवाला में मौजूद रहीं और बुधवार को आईजी ओमप्रकाश ने भी परिजनों और भाजपा नेताओं के साथ वार्ता की और दिनभर वार्ता के बाद परिजनों की मांग पर कई बिंदुओं पर सहमति बन गई. जिसके बाद अब पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार हो गए.

पढे़ं : Dalit girl Death in Rajasthan : दलित युवती की मौत पर परिजनों संग भाजपा का बीकानेर में धरना, निलंबित पुलिसकर्मी को निष्कासित करने की मांग

मिलेगा मुआवजा : भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया कि दिनभर के विरोध-प्रदर्शन के दौरान मृतका के परिजनों को 25 लाख रुपये मुआवजा, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराने के साथ ही कई अन्य मांगें रखी गई थीं, जिन पर सहमति के बाद परिजन माने.

पढे़ं : बीकानेर में दलित युवती का मिला शव, दुष्कर्म के बाद हत्या का संदेह, दो सिपाही सस्पेंड

दिन भर रहा धरना का माहौल : खाजूवाला में बुधवार को दिनभर परिजनों साथ ही भाजपा नेता धरने पर बैठे रहे और इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे. वहीं, इस मामले को लेकर विपक्षी दल भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी सरकार पर सवाल उठाते हुए कानून व्यवस्था के लिए ऐसी घटना को शर्मनाक बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.