बीकानेर. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का जन्मदिन सोमवार को कांग्रेसियों ने अनोखे अंदाज में मनाया. बाड़मेर के जसोल में हुए हादसे के बाद डूडी द्वारा कार्यकर्ताओं को सादगी पूर्ण बनाने की सलाह देने के चलते कांग्रेसियों ने बीकानेर में सोमवार को पौधारोपण किया, जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की और बीकानेर के आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर में पंखे और कूलर भेंट किए.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर में 101 पंखे और कूलर भेंट किए. इस दौरान प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि बीकानेर पीबीएम अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां संभाग के सभी जिलों के साथ ही पंजाब और हरियाणा से मरीज आते हैं और ऐसे में अस्पताल में संसाधन और सुविधाएं बढ़ाने में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एच एस कुमार, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक पीके बेरवाल, जिला प्रमुख सुशीला शिवा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विशनाराम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.