बीकानेर. शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में बुधवार को नोखा रोड पर उदयरामसर के पास ट्रेलर और ऑटो की टक्कर हो गई. हादसे में (Collision Between Auto and Trailer in Bikaner) तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं. वहीं हादसे में दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है.
जानकारी के अनुसार ऑटो और ट्रेलर की भिड़ंत में ऑटो सवार 3 लोगों की मौत हुई है. वहीं दो लोग गंभीर रूप से (Road accident in Bikaner) घायल हुए हैं. जिन्हें पीबीएम के ट्रॉमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है. मृतकों में एक महिला और दो सगे भाई शामिल हैं. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और यातायात जाम हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और यातायात खुलवाया.
पढ़ें. Road Accident in Bikaner: दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत, 2 की मौत
हादसे में देशनोक निवासी झंवरलाल, सुंदरलाल व सुंदरलाल की पत्नी राजूदेवी की मौत (3 Died in Bikaner Road accident) हुई है. जबकि निकिता व टैक्सी ड्राइवर घायल हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पीबीएम मोर्चरी में रखवाया है. घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.