बीकानेर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को सीकर आ रहे हैं. 20 दिन में प्रधानमंत्री का लगातार यह दूसरी बार राजस्थान दौरा है. इससे पहले 8 जुलाई को प्रधानमंत्री बीकानेर के दौरे पर आए थे और जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस वे का लोकार्पण किया था. अब प्रधानमंत्री के सीकर दौरे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने तंज कसा है.
बता दें कि 8 जुलाई को प्रधानमंत्री ने बीकानेर से 25000 करोड़ की जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेसवे परियोजना का लोकार्पण किया था. इस बीच प्रधानमंत्री के सीकर के दौरे से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने तंज कसा है. एक्सप्रेसवे की क्षतिग्रस्त हालत की फोटो के साथ सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लोकेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता को यह जानकारी होनी जरूरी है कि चुनावी समय में बढ़ते जा रहे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित केंद्रीय नेताओं के दौरों से भाषण के अलावा राजस्थान को मिल क्या रहा है. क्योंकि कथित विकास के दावों की उखड़ती हुई परतें तो इस तरह से दिखाई दे रही हैं.
-
प्रदेश की जनता को यह जानकारी होनी जरूरी है कि चुनावी समय में बढ़ते जा रहे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित केंद्रीय नेताओं के दौरों से भाषण के अलावा #Rajasthan को मिल क्या रहा है, क्योंकि कथित विकास के दावों की उखड़ती हुई परतें तो इस तरह से दिखाई रही हैं..!!#Bikaner में 8 जुलाई को… pic.twitter.com/cz4geVk1uD
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) July 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रदेश की जनता को यह जानकारी होनी जरूरी है कि चुनावी समय में बढ़ते जा रहे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित केंद्रीय नेताओं के दौरों से भाषण के अलावा #Rajasthan को मिल क्या रहा है, क्योंकि कथित विकास के दावों की उखड़ती हुई परतें तो इस तरह से दिखाई रही हैं..!!#Bikaner में 8 जुलाई को… pic.twitter.com/cz4geVk1uD
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) July 25, 2023प्रदेश की जनता को यह जानकारी होनी जरूरी है कि चुनावी समय में बढ़ते जा रहे प्रधानमंत्री, गृहमंत्री सहित केंद्रीय नेताओं के दौरों से भाषण के अलावा #Rajasthan को मिल क्या रहा है, क्योंकि कथित विकास के दावों की उखड़ती हुई परतें तो इस तरह से दिखाई रही हैं..!!#Bikaner में 8 जुलाई को… pic.twitter.com/cz4geVk1uD
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) July 25, 2023
शर्मा ने लिखा कि बीकानेर में 8 जुलाई को प्रधानमंत्री जी ने जिस अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया, उसका ये हाल है. वास्तविक स्थिति ये है कि ग्राम शेरेरा के पास सड़क लगातार क्षतिग्रस्त हो रही है, जिसके कारण नौरंगदेसर में रास्ता बंद है. वहां कोई वाहन एक्सप्रेसवे का उपयोग नहीं कर पा रहा है. इनके गुणवत्तापूर्ण विकास का नमूना देख लें. शर्मा ने लिखा कि 27 जुलाई को सीकर में फिर आ रहे हैं प्रधानमंत्री जी, उस दिन क्या देकर जाएंगे. इसका अंदाजा राजस्थानवासी अभी से लगा सकते हैं.
पढ़ें: 27 जुलाई को शेखावाटी में PM मोदी, सीकर से देंगे पीएम मोदी मुख्यमंत्री गहलोत की योजनाओं का जवाब
उन्होंने लिखा कि राजस्थान में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. शर्मा ने जिस फोटो को ट्वीट किया है, उसमें सड़क टूटी हुई नजर आ रही है. शर्मा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर ने भी क्वालिटी के घटिया होने की बात कही है और सड़क और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी सवाल पूछा है.