ETV Bharat / state

न कांग्रेस खत्म होगी, न RSS और न भाजपा, यही है लोकतंत्र की खूबसूरती : अशोक गहलोत - RAJASTHAN HINDI NEWS

Rajasthan Election 2023, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीकानेर में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि देश से न कांग्रेस खत्म होगी, न आरएसएस और न भाजपा. यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

CM Gehlot In Bikaner
सीएम अशोक गहलोत का आएसएस पर बयान
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 7:28 AM IST

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को एक दिन के बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर के नोखा और कोलायत विधानसभा के देशनोक के साथ ही उन्होंने बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने ऐसा संविधान बनाया कि देश के हर व्यक्ति को एक वोट से सरकार चुनने का अधिकार मिलता है.

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के साथ हमारी विचारधारा की लड़ाई है, लेकिन ये हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है कि न कभी कांग्रेस खत्म हो सकती है और न कभी बीजेपी और न ही आरएसएस. सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के साथ गुजरात दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार किसी ने एक सभा में आरएसएस और भाजपा के खत्म होने की बात कही, लेकिन तब राहुल गांधी ने इस बात का विरोध किया. पार्टी विचारधारा की लड़ाई अपनी जगह है और हम अपनी विचारधारा को लेकर चल रहे हैं.

टिड्डी की तरह घूम रही ईडी : इस दौरान सीएम गहलोत ने अपनी सरकार की योजनाओं के साथ ही भविष्य में दी जाने वाली गारंटियों की बात कही. इससे पहले नोखा और देशनोक में आयोजित सभा में चुनाव के दौरान राजस्थान में ईडी की एंट्री को लेकर भी सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि टिड्डी की तरह ईडी राजस्थान में घूम रही है.

बड़े घरानों के पास 15 लाख : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी के खाते में 15 लाख रुपए आने की बात कही गई, लेकिन वो पैसे अभी तक नहीं मिले. देश के चंद घरानों को फायदा पहुंचाया गया, लेकिन अब हमें वह पैसा उन घरानों से वापस लाकर गरीबों तक पहुंचाना है.

पढ़ें : राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका, साध्वी अनादि सरस्वती ने थामा कांग्रेस का 'हाथ

डैमेज कंट्रोल की कवायद : पहले बीकानेर के होटल पार्क पैराडाइज में सीएम अशोक गहलोत ने कुछ नेताओं से मुलाकात की तो बीकानेर में कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल को लेकर भी प्रयास किया. हालांकि, गहलोत की यह मुलाकात मीडिया से दूर रही. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ नेताओं को बुलावा भी भेजा गया, लेकिन कुछ असंतुष्ट नेता नहीं आए.

बीकानेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को एक दिन के बीकानेर के दौरे पर रहे. बीकानेर के नोखा और कोलायत विधानसभा के देशनोक के साथ ही उन्होंने बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे देश में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने ऐसा संविधान बनाया कि देश के हर व्यक्ति को एक वोट से सरकार चुनने का अधिकार मिलता है.

उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस के साथ हमारी विचारधारा की लड़ाई है, लेकिन ये हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है कि न कभी कांग्रेस खत्म हो सकती है और न कभी बीजेपी और न ही आरएसएस. सीएम गहलोत ने राहुल गांधी के साथ गुजरात दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार किसी ने एक सभा में आरएसएस और भाजपा के खत्म होने की बात कही, लेकिन तब राहुल गांधी ने इस बात का विरोध किया. पार्टी विचारधारा की लड़ाई अपनी जगह है और हम अपनी विचारधारा को लेकर चल रहे हैं.

टिड्डी की तरह घूम रही ईडी : इस दौरान सीएम गहलोत ने अपनी सरकार की योजनाओं के साथ ही भविष्य में दी जाने वाली गारंटियों की बात कही. इससे पहले नोखा और देशनोक में आयोजित सभा में चुनाव के दौरान राजस्थान में ईडी की एंट्री को लेकर भी सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि टिड्डी की तरह ईडी राजस्थान में घूम रही है.

बड़े घरानों के पास 15 लाख : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी के खाते में 15 लाख रुपए आने की बात कही गई, लेकिन वो पैसे अभी तक नहीं मिले. देश के चंद घरानों को फायदा पहुंचाया गया, लेकिन अब हमें वह पैसा उन घरानों से वापस लाकर गरीबों तक पहुंचाना है.

पढ़ें : राजस्थान में भाजपा को बड़ा झटका, साध्वी अनादि सरस्वती ने थामा कांग्रेस का 'हाथ

डैमेज कंट्रोल की कवायद : पहले बीकानेर के होटल पार्क पैराडाइज में सीएम अशोक गहलोत ने कुछ नेताओं से मुलाकात की तो बीकानेर में कांग्रेस के डैमेज कंट्रोल को लेकर भी प्रयास किया. हालांकि, गहलोत की यह मुलाकात मीडिया से दूर रही. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ नेताओं को बुलावा भी भेजा गया, लेकिन कुछ असंतुष्ट नेता नहीं आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.