ETV Bharat / state

बीकानेर: ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान में मिल रहा आमजन का साथ - बीकानेर की खबर

बीकानेर में स्वच्छ भारत मिशन की तर्ज पर शुरू हुए ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान में आम लोगों का काफी सहयोग देखने को मिल रहा है. जिसके तहत शहर के अलग-अलग क्षेत्र में चलाए जा रहे इस अभियान में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी से अभियान को गति मिलती नजर आ रही है.

बीकानेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, bikaner news
स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा अभियान में मिल रहा आमजन का साथ
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 6:59 PM IST

बीकानेर. जिले में ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत बुधवार को मुरलीधर व्यास नगर में स्वच्छता कैंपेन चलाया गया है. इसमें जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्वच्छता कर्मियों सहित आमजन बड़ी संख्या मौजूद रहे. वहीं, शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर चल रहे इस महत्वाकांक्षी अभियान में भागीदारी का संकल्प लिया गया.

इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया ने कहा कि आमजन में स्वच्छता के प्रति भावना जागृत हो, इसके मद्देनजर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है. इससे अधिक से अधिक लोग जुड़ें और अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लें. साथ ही उन्होंने कहा कि साझा प्रयासों से बीकानेर को स्वच्छ बनाया जा सकता है. नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने कहा कि दुकानों के आगे डस्ट बिन लगाए जाएं. साथ ही आमजन भी कूड़ा-कचरा सड़कों पर नहीं फैंके.

उन्होंने कहा कि यह शहर अपना है. जिस प्रकार हम अपने घरों को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी प्रकार शहर को भी साफ बनाने के लिए आगे आने की जरूरत है. निगम आयुक्त ए एच गौरी ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम की ओर से चलाए गए इस अभियान से स्वच्छता कर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ा है. साथ ही इन्हें आमजन का समर्थन मिला है. इस भावना को बरकरार रखने की जरूरत है.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए तैयार रहें- सीकर कलेक्टर

उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि अभियान से अनेक संस्थाएं और आमजन जुड़ रहे हैं और यह सकारात्मक पहल है. समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अभियान के पहले चरण के तहत 27 फरवरी को मेडिकल कॉलेज चौराहा और 28 को उरमूल सर्किल के पास स्वच्छता कार्यक्रम होंगे. वहीं, 26 फरवरी को राजकीय शार्दूल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में स्वच्छता संकल्प का कार्यक्रम होगा. पार्षद सुधा आचार्य ने कहा कि स्वच्छता सर्वे से पूर्व इस अभियान की प्रासंगिकता के बारे में बताया.

बीकानेर. जिले में ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत बुधवार को मुरलीधर व्यास नगर में स्वच्छता कैंपेन चलाया गया है. इसमें जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन के अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और स्वच्छता कर्मियों सहित आमजन बड़ी संख्या मौजूद रहे. वहीं, शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर चल रहे इस महत्वाकांक्षी अभियान में भागीदारी का संकल्प लिया गया.

इस दौरान भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी कनिष्क कटारिया ने कहा कि आमजन में स्वच्छता के प्रति भावना जागृत हो, इसके मद्देनजर यह अभियान प्रारम्भ किया गया है. इससे अधिक से अधिक लोग जुड़ें और अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लें. साथ ही उन्होंने कहा कि साझा प्रयासों से बीकानेर को स्वच्छ बनाया जा सकता है. नगर विकास न्यास के सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने कहा कि दुकानों के आगे डस्ट बिन लगाए जाएं. साथ ही आमजन भी कूड़ा-कचरा सड़कों पर नहीं फैंके.

उन्होंने कहा कि यह शहर अपना है. जिस प्रकार हम अपने घरों को साफ-सुथरा रखते हैं, उसी प्रकार शहर को भी साफ बनाने के लिए आगे आने की जरूरत है. निगम आयुक्त ए एच गौरी ने कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग से नगर निगम की ओर से चलाए गए इस अभियान से स्वच्छता कर्मियों का आत्मविश्वास बढ़ा है. साथ ही इन्हें आमजन का समर्थन मिला है. इस भावना को बरकरार रखने की जरूरत है.

पढ़ें: कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के लिए तैयार रहें- सीकर कलेक्टर

उपायुक्त पंकज शर्मा ने कहा कि अभियान से अनेक संस्थाएं और आमजन जुड़ रहे हैं और यह सकारात्मक पहल है. समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि अभियान के पहले चरण के तहत 27 फरवरी को मेडिकल कॉलेज चौराहा और 28 को उरमूल सर्किल के पास स्वच्छता कार्यक्रम होंगे. वहीं, 26 फरवरी को राजकीय शार्दूल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में स्वच्छता संकल्प का कार्यक्रम होगा. पार्षद सुधा आचार्य ने कहा कि स्वच्छता सर्वे से पूर्व इस अभियान की प्रासंगिकता के बारे में बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.