बीकानेर. जिले के जामसर टोल नाके पर गत दिनों बस चालक के साथ टोल कर्मियों की ओर से की गई मारपीट की घटना अब तूल पकड़ने लगी है. इस मामले में विधायक गोदारा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाए. अन्यथा आने वाले दिनों में वे बड़ा आंदोलन करने से भी नहीं चुकेंगे.
बता दें कि मारपीट के विरोध में लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मिलकर चेतावनी दी है, कि आए दिन होने वाले टोल नाकों पर कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा मारपीट की घटनाओं में जल्द अंकुश लगाए. नहीं तो वे आने वाली 4 फरवरी से जनता को साथ लेकर व्यवस्था सुधारने के लिए चक्का जाम करेंगे.
पढ़ेंः राजस्थान में कंफ्यूज और खेमों में बंटी सरकार, जनता को भुगतना पड़ रहा खामियाजा : अर्जुन राम मेघवाल
सुमित गोदारा ने कहा कि टोल पर काम करने वाले कर्मचारी अपराधी प्रवृत्ति के हैं. आए दिन वाहन चालकों के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. पुलिस भी इन टोल कर्मियों के आगे विवश दिखाई दे रही है.
विधायक गोदारा ने कहा कि यहां काम कर रहे सभी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाना आवश्यक है. लेकिन दबाव के चलते टोल कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं हो रहा है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की इस मामले में आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाए. अन्यथा आने वाले दिनों में वे बड़ा आंदोलन करने से भी नहीं चूकेंगे.