बिजयनगर (अजमेर). बिजली की बढ़ती दरों को लेकर जिले के बिजयनगर पावर हाउस के बाह बीजेपी की ओर से हल्ला बोल प्रदर्शन किया गया. बीजेपी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भाजपा मंडल बिजयनगर और भाजपा मंडल रामगढ़ के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सरकार से बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की. इसको लेकर कार्यालय स्टाफ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
बिजयनगर मंडल अध्यक्ष संजय बड़ोला ने बताया कि जहां एक तरफ कोरोना महामारी के चलते गत 6 माह से लोगों के उद्योग धंधे कामकाज ठप पड़े हैं. लोग रोजी-रोटी के लिए मोहताज हो रखे हैं तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार दिन-ब-दिन बिजली की दरें बढ़ा कर लोगों की कमर तोड़ रही है. लोगों से मनमानी शुल्क वसूला जा रहा है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सरकार से बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग की.
पढ़ें- कोटाः नौकरी से निकाले जाने को लेकर RTU के गार्ड़ों का प्रदर्शन, दे डाली ये चेतावनी
सरकार के सामने रखी ये मांगें
उन्होंने सरकार के सामने मांग रखी कि कोरोना काल के दौरान उपभोक्ताओं के 4 माह के बिजली के बिल माफ किए जाएं. फ्यूल चार्ज एवं स्थाई शुल्क के नाम पर की गई वृद्धि को सरकार वापस ले. किसानों के बिजली के बिल माफ किए जाएं. बिजली की कटौती बंद की जाए. किसानों की अवैध वीसीआर भरना बंद करें. किसानों की बंद की गई सब्सिडी को पुनः शुरू किया जाए.