बीकानेर. पोलियो उन्मूलन को लेकर देशभर में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. बीकानेर में भी करीब 3 लाख 76000 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी.
शनिवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बच्चों को पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाकर अभियान का आगाज किया. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीकानेर के निपुण जोशी को भी पोलियो की दवा पिलाई.
इस कार्यक्रम को लेकर जोशी को राष्ट्रपति भवन से बुलावा आया .इसके बाद वे अपनी पत्नी मीनाक्षी जोशी के साथ शनिवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां राष्ट्रपति ने दूसरे बच्चों के साथ ही निपुण जोशी को भी दवा पिलाई. इस कार्यक्रम का फोटो राष्ट्रपति के टि्वटर हैंडल से भी शेयर किया गया.
पढ़ें: राजस्थान में ठंड से राहत नहीं, कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि, अगले 24 घंटों के लिए भी अलर्ट
निपुण जोशी के पिता डॉ. कपिल जोशी बीकानेर के रहने वाले हैं. वे दिल्ली में नेशनल हेल्थ मिशन में सेवाएं दे रहे हैं.