ETV Bharat / state

बीकानेर में पानी की टंकी से कूदा युवक, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर, पुलिस कर रही मामले की जांच - पुलिस कर रही जांच

बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में बनी पानी की टंकी से गुरुवार सुबह एक युवक ने नीचे छलांग लगा दी. युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक को तत्काल ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Bikaner youth jumped from water tank
बीकानेर में पानी की टंकी से कूदा युवक
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 8:35 PM IST

बीकानेर. संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में बुधवार तड़के एक अजीब वाकया सामने आया है. यहां अस्पताल में बनी जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर अचानक एक युवक चढ़ गया और उसने वहां से नीचे छलांग लगा दी. युवक के टंकी पर चढ़ने और नीचे गिरने वाकया कुछ ही मिनटों में हो गया. जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ेंः Suicide in Jaipur: पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की खुदकुशी

अभी होश में नहीं आया है युवकः जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने युवक को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां उसका इलाज जारी है. बहरहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन बताया जा रहा है कि युवक के अभी तक बयान नहीं लिए गए हैं. सदर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे के आसपास यह घटना हुई थी. राठौड़ ने बताया कि जानकारी के अनुसार युवक पहले अपने एक साथी के साथ विभिन्न अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर गया था. वहां से निकल कर वह अस्पताल में ही बनी पानी की टंकी पर चढ़ा और नीचे छलांग लगा दी.

बयान के बाद ही कारणों का चलेगा पताः उन्होंने आगे बताया कि युवक को घायल अवस्था में जब ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया तब अस्पताल के कर्मचारियों ने इस बात की तस्दीक की थी कि युवक कुछ देर पहले ट्रॉमा सेंटर आया था और अपना नाम उसने हुसैन बताया था. फिलहाल युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है. उसके होश में आने के बाद ही घटना के कारणों को जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल घायल युवक के साथ आया व्यक्ति भी नहीं मिला है. इस घटना से पीबीएम अस्पताल परिसर में बनी पानी की टंकी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. अस्पताल में इस पानी की टंकी पर चढ़कर युवक के नीचे कूदने के दौरान किसी ने उसे रोका नहीं.

बीकानेर. संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में बुधवार तड़के एक अजीब वाकया सामने आया है. यहां अस्पताल में बनी जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर अचानक एक युवक चढ़ गया और उसने वहां से नीचे छलांग लगा दी. युवक के टंकी पर चढ़ने और नीचे गिरने वाकया कुछ ही मिनटों में हो गया. जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई.

ये भी पढ़ेंः Suicide in Jaipur: पानी की टंकी से कूदकर युवक ने की खुदकुशी

अभी होश में नहीं आया है युवकः जानकारी के अनुसार आसपास के लोगों ने युवक को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां उसका इलाज जारी है. बहरहाल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन बताया जा रहा है कि युवक के अभी तक बयान नहीं लिए गए हैं. सदर थाना अधिकारी लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे के आसपास यह घटना हुई थी. राठौड़ ने बताया कि जानकारी के अनुसार युवक पहले अपने एक साथी के साथ विभिन्न अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर गया था. वहां से निकल कर वह अस्पताल में ही बनी पानी की टंकी पर चढ़ा और नीचे छलांग लगा दी.

बयान के बाद ही कारणों का चलेगा पताः उन्होंने आगे बताया कि युवक को घायल अवस्था में जब ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया तब अस्पताल के कर्मचारियों ने इस बात की तस्दीक की थी कि युवक कुछ देर पहले ट्रॉमा सेंटर आया था और अपना नाम उसने हुसैन बताया था. फिलहाल युवक बयान देने की स्थिति में नहीं है. उसके होश में आने के बाद ही घटना के कारणों को जानकारी मिल सकेगी. फिलहाल घायल युवक के साथ आया व्यक्ति भी नहीं मिला है. इस घटना से पीबीएम अस्पताल परिसर में बनी पानी की टंकी की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. अस्पताल में इस पानी की टंकी पर चढ़कर युवक के नीचे कूदने के दौरान किसी ने उसे रोका नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.