बीकानेर. रामदेवरा पैदल जा रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की सांप के काटने से मौत हो गई. तीनों मृतकों का शवों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. रामदेवरा पैदल जा रहे श्रीगंगानगर के एक ही परिवार के 3 लोगों की बुधवार को सांप के काटने से मौत हो गई.
छतरगढ़ थाना क्षेत्र के मोतीगढ़ में रात्रि विश्राम के लिए परिवार के लोग एक साथ ही समूह में रुके हुए थे. इसी दौरान सांप के काटने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर घायल हो गया.
पढ़ेंः सांसद निहालचंद की माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करने बीकानेर पहुंची वसुंधरा राजे
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को बीकानेर की अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया. जहां परिजनों के आने के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जानकारी के अनुसार मृतकों में पति पत्नी शामिल है. फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों का इंतजार कर रही है. ताकि उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई को पूरा किया जा सके.