ETV Bharat / state

बीकानेर: हल्की बारिश ने ही खोल दी 'भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे' की पोल, कई जगह टूटे सड़क के किनारे - Bharatmala Highway

परिवहन को सुगम करने को लेकर केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट भारतमाला से विवाद अपना नाता नहीं छोड़ रहा है. मानसून पूर्व की पहली बारिश ने ही भारतमाला प्रोजेक्ट के गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी है.

Bharatmala express highway broken, Roads broken in Bikaner
सड़क के किनारे टूटे
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:59 PM IST

बीकानेर. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर 764 के हाइवे (भारतमाला) के निर्माण कार्य की पोल मानसून पूर्व की बारिश ने खोल दी. प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बीकानेर में भी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है. बीकानेर के महाजन से जैतपुर और शेरपुरा के बीच जगह-जगह सड़क पानी में बह गई. सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त हो गए.

महाजन के कई गांवों जैतपुर, चक नोहड़ा, छिल्ला तथा शेरपुरा के पास से एक्सप्रेस हाइवे गुजरता है. इसके निर्माण का कार्य पिछले करीब एक साल से चल रहा है. पिछले दो दिनों से क्षेत्र में हुई बारिश से जैतपुर व शेरपुरा के आसपास सड़क कई किलोमीटर तक बह गई. कई जगह बने पुल भी पानी भरने से जाम हो गए. वहीं जमीन में भराव नहीं होने से सड़क में कई जगह कटाव आ गया.

पढ़ें- महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान हादसा...एक सैनिक की मौत, दूसरा घायल

सड़के दुरुस्त करने का भरोसा

ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ही कई बार संबंधित कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. भारतमाला प्रोजेक्ट के निर्माण गुणवत्ता में कमी और सड़कों के निर्माण के दौरान ही क्षतिग्रस्त होने को लेकर कांग्रेसी नेता जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे. दूसरी ओर कंपनी के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने और कमियों को सुधारने को लेकर सर्वे शुरू करने की बात कही है.

बीकानेर. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस ग्रीन कॉरिडोर 764 के हाइवे (भारतमाला) के निर्माण कार्य की पोल मानसून पूर्व की बारिश ने खोल दी. प्रदेश के अन्य जिलों की तरह बीकानेर में भी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है. बीकानेर के महाजन से जैतपुर और शेरपुरा के बीच जगह-जगह सड़क पानी में बह गई. सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त हो गए.

महाजन के कई गांवों जैतपुर, चक नोहड़ा, छिल्ला तथा शेरपुरा के पास से एक्सप्रेस हाइवे गुजरता है. इसके निर्माण का कार्य पिछले करीब एक साल से चल रहा है. पिछले दो दिनों से क्षेत्र में हुई बारिश से जैतपुर व शेरपुरा के आसपास सड़क कई किलोमीटर तक बह गई. कई जगह बने पुल भी पानी भरने से जाम हो गए. वहीं जमीन में भराव नहीं होने से सड़क में कई जगह कटाव आ गया.

पढ़ें- महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तोप अभ्यास के दौरान हादसा...एक सैनिक की मौत, दूसरा घायल

सड़के दुरुस्त करने का भरोसा

ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान ही कई बार संबंधित कंपनी के अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. भारतमाला प्रोजेक्ट के निर्माण गुणवत्ता में कमी और सड़कों के निर्माण के दौरान ही क्षतिग्रस्त होने को लेकर कांग्रेसी नेता जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे. दूसरी ओर कंपनी के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने और कमियों को सुधारने को लेकर सर्वे शुरू करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.