ETV Bharat / state

Exclusive: भंवरलाल मेहरा ने संभाला संभागीय आयुक्त का पदभार, कहा- सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना लक्ष्य - Divisional Commissioner Bhanwarlal Mehra

प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में हुए फेरबदल के तहत बीकानेर के संभागीय आयुक्त के पद पर भंवरलाल मेहरा ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार संभालने के बाद मेहरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी प्राथमिकताओं को लेकर अपनी बात रखी.

Divisional Commissioner Bhanwarlal Mehra, संभाग आयुक्त भंवरलाल मेहरा
भंवरलाल मेहरा ने संभाला संभागीय आयुक्त का पदभार
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 9:10 PM IST

बीकानेर. संभाग के नए संभागीय आयुक्त के रूप में भंवरलाल मेहरा ने कार्यभार संभाल लिया है. मेहरा का हाल ही में आईएएस की तबादला सूची में बीकानेर के संभागीय आयुक्त के पद पर तबादला किया गया था.

भंवरलाल मेहरा ने संभाला संभागीय आयुक्त का पदभार

सोमवार को अपना पदभार संभालने के बाद मेहरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे यह लक्ष्य रहेगा. साथ ही कोरोना महामारी को लेकर उन्होंने कहा कि इससे घबराने की नहीं बल्कि जागरूक होने की जरूरत है और आमजन सरकार के बताए दिशा-निर्देशों की पालना करें ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके.

इस दौरान बीकानेर संभाग के अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर होने के साथ ही हरियाणा-पंजाब की सीमा से होती मादक पदार्थों और शराब की तस्करी को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे रेंज आईजी और अन्य अधिकारियों से चर्चा करेंगे साथ ही प्रशासन और पुलिस समन्वय के साथ इस पर रोक लगे, इसको लेकर भी पूरा प्रयास करेंगे. करीब 30 साल पहले बीकानेर में पदस्थापित रहे मेहरा को लंबा प्रशासनिक अनुभव है इससे पहले वे प्रतापगढ़ के कलेक्टर भी रह चुके हैं.

पढ़ें- कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: जिला कलेक्टर

इस दौरान मेहरा ने टिड्डियों के नियंत्रण और मनरेगा योजनाओं के साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी मॉनिटरिंग की बात कही. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अवस्थाओं को लेकर लगातार मिलती शिकायतों के बीच कोरोना का हाल में भी अस्पताल प्रशासन की ओर से की लापरवाही के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अस्पताल के अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उन्होंने फीडबैक लिया है, साथ ही अस्पताल की सोसाइटी की लंबे समय से बैठक नहीं हुई है, इसको लेकर भी उन्होंने इसकी तारीख तय कर दी है और आने वाले समय में अस्पताल की व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार के साथ ही आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसको लेकर भी उपाय किए जाएंगे.

बीकानेर. संभाग के नए संभागीय आयुक्त के रूप में भंवरलाल मेहरा ने कार्यभार संभाल लिया है. मेहरा का हाल ही में आईएएस की तबादला सूची में बीकानेर के संभागीय आयुक्त के पद पर तबादला किया गया था.

भंवरलाल मेहरा ने संभाला संभागीय आयुक्त का पदभार

सोमवार को अपना पदभार संभालने के बाद मेहरा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे यह लक्ष्य रहेगा. साथ ही कोरोना महामारी को लेकर उन्होंने कहा कि इससे घबराने की नहीं बल्कि जागरूक होने की जरूरत है और आमजन सरकार के बताए दिशा-निर्देशों की पालना करें ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके.

इस दौरान बीकानेर संभाग के अंतरराष्ट्रीय भारत-पाकिस्तान सीमा पर होने के साथ ही हरियाणा-पंजाब की सीमा से होती मादक पदार्थों और शराब की तस्करी को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर वे रेंज आईजी और अन्य अधिकारियों से चर्चा करेंगे साथ ही प्रशासन और पुलिस समन्वय के साथ इस पर रोक लगे, इसको लेकर भी पूरा प्रयास करेंगे. करीब 30 साल पहले बीकानेर में पदस्थापित रहे मेहरा को लंबा प्रशासनिक अनुभव है इससे पहले वे प्रतापगढ़ के कलेक्टर भी रह चुके हैं.

पढ़ें- कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: जिला कलेक्टर

इस दौरान मेहरा ने टिड्डियों के नियंत्रण और मनरेगा योजनाओं के साथ ही सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी मॉनिटरिंग की बात कही. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अवस्थाओं को लेकर लगातार मिलती शिकायतों के बीच कोरोना का हाल में भी अस्पताल प्रशासन की ओर से की लापरवाही के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अस्पताल के अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से उन्होंने फीडबैक लिया है, साथ ही अस्पताल की सोसाइटी की लंबे समय से बैठक नहीं हुई है, इसको लेकर भी उन्होंने इसकी तारीख तय कर दी है और आने वाले समय में अस्पताल की व्यवस्थाओं में बेहतर सुधार के साथ ही आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसको लेकर भी उपाय किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.