बीकानेर. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पथरी से संबंधित एक अनोखा मामला सामने आया है. सर्जरी विभाग ने बुधवार को एक जटिल ऑपरेशन करते हुए एक 80 साल की बुजुर्ग महिला के पित्त की थैली से पथरी निकालने का सफल ऑपरेशन किया. थैली में पथरी के छोटे-छोटे तकरीबन साढ़े तीन हजार से ज्यादा राई के आकार के टुकड़े निकले.
दरअसल, मरीज महिला ब्लड प्रेशर और शुगर की पीड़ित थी और करीब एक सप्ताह से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत को लेकर भर्ती थी. अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान जांच रिपोर्ट में महिला के पित्त की थैली में पथरी होने की बात सामने आई. जिसके बाद बुधवार को अस्पताल के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मनोहर लाल दवा ने अपनी टीम के साथ महिला का सफल ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ है.
इस बाबत एसोसिएट प्रोफेसर और गैस्ट्रो सर्जन डॉक्टर मनोहर लाल दवा ने बताया कि आमतौर पर पेट दर्द की शिकायत होने पर मरीज गंभीरता से नहीं लेते, लेकिन ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज को पेट दर्द की शिकायत हो तो तुरंत जांच करवानी चाहिए. क्योंकि पित्त की थैली में पथरी खतरनाक साबित हो सकती है.