बीकानेर. तकनीकी विश्वविद्यालय में लगातार 16 दिन से धरने पर बैठकर आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों ने मांग पर सहमति बनने के बाद शुक्रवार को आंदोलन खत्म कर (Bikaner Technical University students end the agitation) दिया. आंदोलन खत्म करने के बाद विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के ताले खोल दिए.
10 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 16 दिन से बीकानेर में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय विद्यार्थियों का लगातार चल रहा आंदोलन किया. कई दौर की वार्ता के बाद कुलपति अंबरीश शरण विद्यार्थी ने विद्यार्थियों के धरना स्थल पर पहुंचकर मांगों को मानने की बात कहते हुए लिखित में पत्र दिया. जिसके बाद विद्यार्थियों ने आंदोलन को खत्म करने की घोषणा की.
पढ़े:डॉ. अम्बरीश शरण बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त, राज्यपाल ने जारी किया आदेश
दरअसल पिछले 16 दिन से इंजीनियरिंग स्टूडेंट विश्वविद्यालय प्रशासन से मांगों को लेकर वार्ता कर रहे थे और धरने पर बैठे थे. लेकिन सहमति नहीं बन पा रही थी और गुरुवार को जिला कलेक्टर की मध्यस्थता के बाद शुक्रवार को कुलपति और धरना दे रहे स्टूडेंट्स के बीच वार्ता हुई. इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स की मांग थी कि विषम सेमेस्टर में कोविड-19 के दौरान लिए गए निर्णय अनुसार प्रमोशन किया जाए. इसके अलावा सातवें सेमेस्टर की परीक्षाओं को बैक परीक्षाओं या फिर आठवें सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही आयोजित किया जाए.
बाक़ी मुख्य परीक्षाओं में ओड व ईवन के प्रश्न पत्रों में 50 फीसदी हल करने में छूट मिले. इस बारे में कुलपति की ओर से धरना स्थल पर पहुंचकर लिखित में कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद विद्यार्थियों ने धरने को समाप्त करने की बात कही. एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष रामनिवास कूकणा के नेतृत्व में लगातार चल रहे आंदोलन में विद्यार्थियों ने इसे अपनी जीत बताया है.