बीकानेर. प्रदेश में निकाय के हो रहे चुनावों के तहत गुरुवार को बीकानेर जिले की तीन नगर पालिका के चुनाव संपन्न हुए. बीकानेर की नोखा श्री डूंगरगढ़ और देशनोक नगर पालिका के चुनाव में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. बीकानेर की देशनोक नगर पालिका में 81 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, तो वहीं श्री डूंगरगढ़ में 72 फीसदी और नोखा में 80 फीसदी मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया.
कोरोना की एडवाइजरी की पालना के साथ ही शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने पूरी तैयारियां कर रखी थी और चुनाव के दौरान पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. बीकानेर के नोखा में जहां कांग्रेस चुनाव से पहले ही दौर से बाहर नजर आए. दरअसल नोखा में कांग्रेस ने अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा और कांग्रेस से ही ताल्लुक रखने वाले पूर्व संसदीय सचिव कन्हैयालाल झंवर के पुत्र और निवर्तमान नगर पालिका चेयरमैन नारायण झंवर ने नोखा विकास मंच के बैनर तले चुनाव लड़ा.
यहां नोखा विकास मंच का मुकाबला भाजपा से है और भाजपा की ओर से स्थानीय विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने पूरे चुनाव प्रचार की कमान को संभाले रखा. श्रीडूंगरगढ़ में कांग्रेस की ओर से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और भाजपा की ओर से देहात अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने अपनी अपनी पार्टी की कमान संभाल रखी. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है, लेकिन कभी भाजपा में रहे पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने भी निर्दलीय अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. वहीं माकपा से विधायक गिरधारी महिया ने भी माकपा प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर कांगेस और भाजपा के समीकरण को बिगाड़ दिया है.
जिले की तीसरी सबसे छोटी नगरपालिका देशनोक में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है, लेकिन देशनोक प्रगति मंच में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं जो कांग्रेस और भाजपा दोनों के लिए ही समीकरण बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. यहां केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने भाजपा के लिए प्रचार किया तो वहीं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कांग्रेस की ओर से कमान को संभाले रखा. ऐसे में भाटी और मेघवाल के बीच यह चुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है.
देवली नगर पालिका में 85.20 फीसदी हुआ मतदान
देवली नगर पालिका चुनाव पुलिस व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हुआ जो 5 बजे तक मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. शाम पांच बजे तक कुल 85.20 फीसदी मतदान हुआ. बता दें कि 15 हजार 470 मतदाताओं में से 13 हजार 181 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.