बीकानेर. जिले में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है और कुल 72 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके बाद बीकानेर में कोरोना मरीजों की संख्या 1987 हो गई हैं.
गुरुवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3 न्यायिक अधिकारी भी हैं. इसके अलावा 4 मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बताया जा रहा है कि चारों मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव पिछले दिनों चूरू जाकर आए थे.
पढ़ें: CM गहलोत का बड़ा बयान, कहा- विस बुलाने के साथ ही प्रदेश में बढ़ी हॉर्स ट्रेडिंग की कीमत
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि गुरुवार को कोरोना के कुल 72 मामले सामने आए हैं, जिनमें 8 कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र नोखा से रिपोर्ट हुए हैं. वहीं, गुरुवार तक करीब 68 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है.
डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि बीकानेर में अब 47 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं, गुरुवार तक करीब 1413 मरीज रिकवर हो चुके हैं. फिलहाल बीकानेर में कोरोना के 527 केस एक्टिव हैं.
पढ़ें: राजस्थान में एक सितंबर से खुल सकेंगे मंदिर, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
वहींं, बीकानेर में गुरुवार से प्लाज्मा थेरेपी से कोविड-19 के गंभीर मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया गया है. इसके अलावा गुरुवार को बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने आला अधिकारियों के साथ आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन के मद्देनजर शांति समिति की बैठक ली. इसमें कोरोना के प्रसार को रोकने को लेकर सामूहिक सहयोग की अपील की. इस दौरान सभी ने इस बात पर सहमति जताते हुए जागरूकता फैलाने की बात कही कि घर में रहकर ही इबादत की जाए, जिससे ज्यादा भीड़भाड़ बाजार में ना हो और संक्रमण का डर कम से कम हो.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 40,936
राजस्थान में गुरुवार को 1,156 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 40,936 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 667 लोगों की मौत हो चुकी है.