बीकानेर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को बीकानेर में दोपहर तक 56 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए. शनिवार को दो अलग-अलग जारी रिपोर्ट ओं में कुल 56 पॉजिटिव बीकानेर शहरी क्षेत्र से ही है. शनिवार को बीकानेर में संक्रमण से प्रभावित लोगों का आंकड़ा 21 सौ के करीब पहुंच गया है.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अब बीकानेर में कुल पॉजिटिव की संख्या 2 हजार 86 पहुंच गई है. शनिवार को सामने आए पॉजिटिव मामलों में बीकानेर शहरी क्षेत्र के साथ ही अंदरूनी क्षेत्र से भी लोग पॉजिटिव हुए हैं.
पढ़ें- बीकानेर: महिला थाने में भिड़े वर और वधू पक्ष, जमकर चले लात-घूंसे
बीकानेर में शनिवार तक 70 हजार के करीब सैंपल की जांच की जा चुकी है और अब तक 2 हजार 86 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिनमें से 1,498 रिकवर हो चुके हैं. बीकानेर में कोरोना के अब कुल 541 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक बीकानेर में कोरोना से 47 लोगों की मौत हो चुकी है.