बीकानेर. गजनेर थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले देर रात गश्त के दौरान आरटीओ इंस्पेक्टर के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में माली सैनी सैनिक महासभा ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था और जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आई और मामले के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरटीओ इस्पेक्टर के समाज के लोगों का आरोप था कि आरटीओ इंस्पेक्टर जितेंद्र भाटी अपनी ड्यूटी का ईमानदारी से निर्वहन कर रहा था. वह गश्त के दौरान ओवरलोड वाहनों की चेकिंग का काम कर रहा था, लेकिन बजरी माफियाओं ने उसके साथ मारपीट की थी.
पढे़ं- भिनाय में पंचायत परिसमन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, उपखंड कार्यालय पहुंचकर जताया विरोध
गौरतलब है कि मारपीट में आरटीओ इंस्पेक्टर जितेंद्र को काफी चोटें आई है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और वहीं दूसरी अभी सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं. इतना ही नहीं उसके परिवार को धमकियां भी दी जा रही थी. कि प्रदर्शन के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और देर शाम को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले का आरोपी अभी तक फरार हैं, जिस पर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.