बीकानेर. जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है, एक पिकअप गाड़ी में सवार होकर सभी विवाह समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने पिकअप को टक्कर मार दी. जिससे पिकअप गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई.
पढ़ें: बाड़मेर: स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़की निकली कोरोना पॉजिटिव
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा पालना गांव के पास हुआ. पिकअप में कुल 7 लोग सवार थे. इसमें से चार लोग घायल हुए हैं, जबकि तीन की मौत हो गई. सभी मृतक नोखा थाना क्षेत्र के साधुना गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह लोग पिकअप में सवार होकर साधुणा से गैरसर किसी शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे. साधुना निवासी कोजूराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया.
पढ़ें: बूंदी के नैनवां गांव में महिलाएं बनी कोरोना योद्धा, बखूबी निभा रही अपनी जिम्मेदारियां
वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची के शव को देशनोक मोर्चरी में रखवाया. वहीं, दो अन्य मृतकों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.