बीकानेर. जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहाा है. शुक्रवार को एक बार फिर 161 पॉजिटिव केस सामने आए. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को आए पॉजिटिव बीकानेर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी हैं. जिसमें पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बीकानेर में अब तक 114 लोगों की कोरोना की मौत हो गई है.
पढ़ें- दौसा: ग्राम पंचायत चुनाव के लिए RO दल रवाना, 19 सितंबर को होंगे नामांकन
शुक्रवार को आए पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर अब तक कुल 7248 पॉजिटिव सामने आए हैं. बीकानेर में अब कोरोना के 1418 केस एक्टिव है. अब तक 5716 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके हैं. बीकानेर में अब तक 1,53,000 से ज्यादा लोगों की जांच की जा चुकी है.
राजस्थान में कोरोना...
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 1817 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का कुल आंकड़ा 1,11,290 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 1308 मरीजों की मौत हो चुकी है.