बीकानेर. शहर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को दिन में चार बार जारी हुई अलग-अलग रिपोर्ट में कुल 16 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
बता दें कि शुक्रवार सुबह पहली बार जारी हुई रिपोर्ट में 12 पॉजिटिव एक साथ सामने आए थे और सभी एक्सिस बैंक के कर्मचारी थे. इसके बाद दूसरी रिपोर्ट में उदयरामसर गांव का एक व्यक्ति जो कि दो दिन पहले बाहर से लौटा था. उसका भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इसके बाद देर शाम जारी हुई तीसरी रिपोर्ट में दो और पॉजिटिव सामने आए जिनमें एक बार फिर एक्सिस बैंक का कर्मचारी भी पॉजिटिव आया. वहीं एक दिन पहले पॉजिटिव आए एक युवक का पुत्र भी पॉजिटिव आया है.
पढ़ें: बीकानेर में कोरोना के 12 नए केस, सभी पॉजिटिव बैंककर्मी
इसके बाद देर रात आई रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ की एक महिला पॉजिटिव आई जो कि तीन दिन पहले पॉजिटिव आए एक्सिस बैंक के कर्मचारी की मां थी. इस तरह से एक्सिस बैंक के एक कर्मचारी से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 14 हो गई है. वहीं पीबीएम के कैंसर अस्पताल में भर्ती अजमेर के एक व्यक्ति की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई यह व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव के था.
राजस्थान में कोरोना अपडेट..
राजस्थान में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 364 नए मामले आए. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 16660 पर पहुंच गई है.