बीकानेर. जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को बीकानेर में कोरोना के 150 नए मामले सामने आए हैं. वहीं एक कोरोना मरीज की पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि रविवार को सामने आए पॉजिटिव केस शहरी क्षेत्र से भी सामने आए है. बीकानेर में अब तक 4854 पॉजिटिव सामने आए हैं. वही 86 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. बीकानेर में अभी कोरोना के 1046 केस एक्टिव है. बीकानेर में अब तक 125000 लोगों की जांच की जा चुकी है.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच लगातार तीसरे सप्ताह जिला प्रशासन के निर्देश पर बीकानेर में 36 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया. जिसमें शनिवार शाम 6:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक सारी गतिविधियां बंद रहेगी.
पढ़ें- झुंझुनू में कोरोना के 18 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1100 पर
कोरोना मरीजों को निजी अस्पतालों में मिल सकेगा मुफ्त उपचार
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब अनलॉक-4 के तहत प्रदेश में भी जयपुर मेट्रो का संचालन जल्द ही शुरू होगा. इसके लिए शीघ्र ही हेल्थ प्रोटोकॉल के साथ नई गाइडलाइन जारी की जाएगी. मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके निर्देश दिए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गंभीर कोविड-19 मरीजों को निजी अस्पतालों में भी निशुल्क उपचार दिए जाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजकीय अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की समुचित व्यवस्था की है. इसके बाद भविष्य में और बेड की आवश्यकता होने पर निजी अस्पतालों का सहयोग लिया जाएगा. इसके लिए जिला कलेक्टर निजी अस्पतालों में राज्य सरकार की निर्धारित दरों पर कोविड-19 योग के निशुल्क इलाज की व्यवस्था कर सकेंगे.