बीकानेर. प्रदेश में शिक्षा विभाग (Rajasthan Education Department) की ओर से दीपावली के मौके पर स्कूलों में 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक अवकाश रहेगा. इसके साथ ही संस्था प्रधानों को दो अतिरिक्त अवकाश प्रदान करने की भी छूट दी गई है.
एक दिन पहले शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी (Education Director Saurabh Swamy) ने स्कूलों में दीपावली (Diwali 2021) के मौके पर हर साल होने वाले मध्यावधि अवकाश नहीं करने को लेकर आदेश जारी किए थे. प्रधानाचार्य के अधिकार में आने वाली अवकाश को भी रोक दिया था लेकिन बुधवार को दुर्गा अष्टमी की अवकाश के बावजूद भी निदेशक ने 24 घंटे में नया आदेश जारी किया है. प्रदेश भर में शिक्षक संगठनों ने 1 दिन पहले हुए आदेश के विरोध में आंदोलन की चेतावनी दी थी. जिसके बाद शिक्षा प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है.
यह भी पढ़ें. शिक्षा विभाग के आदेशों से खफा शिक्षक संगठन, संघ 18 को जलाएगा आदेशों की होली
दीपावली के मौके पर 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही शैक्षिक सम्मेलन के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेकर आयोजन को लेकर आदेश जारी किए हैं.
प्रिसिंपल पावर की दो अवकाश को भी दीपावली के मध्यावधि अवकाश से पहले एक और बाद में एक के रूप में दिए जाने को लेकर भी आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अब दीपावली के मौके पर स्कूलों में कुल 12 दिन का अवकाश रहेगा.