बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी जांच रिपोर्ट में 101 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, मंगलवार को आए पॉजिटिव मरीज बीकानेर शहरी क्षेत्र से हैं.
जिसमें एक ही परिवार के 11 लोग शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले अब तक 88 लोगों की कोरोना की मौत हो चुकी है. वहीं अगर पिछले एक महीने की बात की जाए तो, बीकानेर में पिछले एक महीने में 42 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जिले में मंगलवार को आए पॉजिटिव को मिलाकर अब तक कुल 5 हजार पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
साथ ही जिले में कुल 88 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. बीकानेर में अब कोरोना के 1060 केस एक्टिव हैं. वहीं अब तक 3,852 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके हैं. बीकानेर में अब तक 13 लाख लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है.
पढ़ें: बीकानेर में BJP का 'हल्ला बोल', कहा- सरकार नहीं चेती तो बिजली कंपनी के ऑफिस पर ताला लगाएंगे
प्रदेश में CORONA अपडेट...
जयपुर में कोरोना हर दिन रिकॉर्ड बना रहा है. सोमवार को प्रदेश में एक बार फिर बड़ी संख्या में 1,466 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं और प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 81,693 हो गया है. प्रदेश में सोमवार को सबसे अधिक पॉजिटिव केस एक बार फिर राजधानी से देखने को मिले हैं.
इसके अलावा कोटा जोधपुर और अलवर जिलों से भी बड़ी संख्या में कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक 1,056 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.