बीकानेर. कोयले की आड़ में नशे का कारोबार फल फूल रहा है. बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कोयले से भरे ट्रक से नशीली गोलियों की बड़ी खेप बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नशे की गोलियों के कारोबार का सरगना का रिश्तेदार बताया जा रहा है.
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन प्रहार का असर बीकानेर में लगातार देखने को मिल रहा है. बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रहलाद सिंह के निर्देशन में बीकानेर में नशे पर नकेल कसते हुए भारी मात्रा में नशीली गोलियां पकड़ी गई हैं. एसपी प्रह्लाद कृष्णिया के निर्देशन में हुई कार्रवाई में डीएसटी टीम और नाल थाना पुलिस ने एक लाख 30 हजार नशीली गोलियां बरामद करते हुए एक ट्रक जब्त किया है.
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जिसमें से एक नशीली गोलियों के कारोबारी सरगना का भाई बताया जा रहा है. ऐसे में अब पुलिस नशे की इस सप्लाई चैन की सारी कड़ियां जोड़ने में जुट गई है. पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लगातार बीकानेर में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. बुधवार को डीएसपी की की गई इस कार्रवाई में कोयले के ट्रक में नशीली गोलियों की तस्करी की जा रही थी.
ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़ : कटारिया का चुनावी दौरा, गहलोत सरकार पर किया जुबानी हमला..कार्यकर्ता भूले कोरोना गाइडलाइन
ये भी पढ़ें: आगरा फोर्ट- अजमेर- आगरा फोर्ट सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा का संचालन, यात्रियों को होगा लाभ
बीकानेर में डीएसटी की सूचना पर लगातार मादक पदार्थों की तस्करी और नशीली गोलियों के कारोबार पर कार्रवाई की जा रही है और पिछले 7 दिन में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए बीकानेर पुलिस ने 130000 नशीली गोलियां जप्त की हैं.