भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के उम्मेदपुरा गांव में करीब 5 महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में हुई एक युवक की मौत के मामले में अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. इसके चलते गुरुवार को मृतक का भाई आक्रोशित होकर गंगापुर में मोबाइल टावर पर चढ़ गया.
युवक के टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और युवक से फोन पर बातचीत की. पुलिस काफी देर तक युवक को नीचे उतारने के लिए समझाइश करती रही. मामले में खुलासे के आश्वासन के बाद युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा. इस दौरान मोबाइल टावर पर चढ़े युवक को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
पढ़ें: COVID-19 : बीते 12 घंटों में 7 की मौत और 149 नए पॉजिटिव, कुल आंकड़ा बढ़कर 22 हजार 212 पहुंचा
एक घंटे की समझाइश के बाद युवक को नीचे उतार लिया गया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज की मौजूदगी में पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारियों की मृतक के परिजनों के साथ वार्ता हुई. इसमें मामले की जांच कारोई थानाधिकारी को देने पर सहमति बनी.
मामले में टावर पर चढ़े युवक रमेश गाडरी का कहना है कि पुलिस इस मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी है. प्रेम प्रसंग के चलते उसके भाई की हत्या की गई है, जबकि पुलिस 5 महीने से कुछ भी नही कर रही है.
वहीं, गंगापुर डीएसपी बुद्धराज टांक का कहना है कि इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज है. जांच अधिकारी के 28 अप्रैल से गैर हाजिर होने के कारण मामला लंबित चल रहा है. लॉकडाउन की वजह से भी कार्रवाई नहीं हो पाई है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.