भीलवाड़ा. शहर में यातायात पुलिस ने रविवार को बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई के अभियान की शुरुआत की. कार्रवाई के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था. जैसे ही यातायात पुलिस ने उसका चालान काटा. वाहन चालक बिफर गया और अपने कपड़े उतारकर पुलिस के सामने हंगामा करना शुरू कर दिया. बाइक सवार को चालान काटना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने सारे कपड़े खोल कर हंगामा कर दिया.
भीलवाड़ा शहर की यातायात पुलिस शहर के अजमेर चौराहे के पास बिना हेलमेट जो बाइक चला रहे थे. उनके खिलाफ हाल ही में जो राज्य सरकार ने नए ट्रैफिक नियम लागू के उनके तहत चालान बनाने की कार्रवाई की जा रही थी. इसी दरमियान वहां से भीलवाड़ा शहर के चपरासी कॉलोनी निवासी मेवाराम कुमावत अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक पर जा रहा था. उसको यातायात पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं होने की वजह से रोक कर उसका चालान काट दिया.
बस फिर क्या था मेवाराम ने वहीं खड़े-खड़े अपने सारे कपड़े उतार दिए और हंगामा खड़ा कर दिया. घटना की सूचना यातायात पुलिसकर्मियों ने पुलिस के चेतक वाहन को दी. जहां पुलिस का चेतक वहान पहुंचा और मेवाराम से समझाइश की. इस दौरान काफी संख्या में भीड़ भी एकत्रित हो गई. जो सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए दिख रही थी.
हंगामा बढ़ता देख बाइक चालक मेवाराम की पत्नी ने 1 हजार रुपये का जुर्माना अदा किया और पुलिस ने उनको छोड़ दिया. भीलवाड़ा यातायात प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने बताया कि मेवाराम की पत्नी के माफी मांगने और चालान का भुगतान करने से उनको छोड़ दिया गया है. यातायात पुलिस शहर में जगह-जगह जो वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों की पालना नहीं करते हैं. उनके चालान बनाए जा रहे हैं. जिससे भविष्य में वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना कर सकें.