भीलवाड़ा. शहर में तीन दिन से चल रही स्टेट सीनियर रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन हुआ. प्रतियोगिता में भीलवाड़ा ने लगातार तीसरे साल चैंपियनशिप जीत की हैट्रिक बनाई. विजेता खिलाड़ियों को भीलवाड़ा सांसद और शहर विधायक अवस्थी ने चैंपियनशिप प्रदान की.
तीन दिन से चल रही स्टेट सिनियर रेसलिंग चैम्पियनशिप का रविवार रात समापन हुआ. प्रतियोगिता में भीलवाड़ा ने लगातार तीसरे साल चैम्पियनशिप जीत की हैट्रिक बनाई. वहीं, महिला वर्ग में लगातार तीसरी बार चितौड़गढ़ की पहलवान विजेता बनी. विजेता खिलाडियों को सांसद सुभाष बहेडिया और विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने चैम्पियनशिप प्रदान की. प्रतियोगिता में विजेता पहलवान जलन्धर में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
बता दें कि 64वीं राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता पिछले तीन दिन से शहर की लेबर कॉलोनी स्थित खेल मैदान में चल रही थी. प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग फ्री स्टाईल में मेजबान भीलवाड़ा लगातार तीसरी बार चैम्पियन बना.
पढ़ें- भरतपुर: पेड़ काटने की वजह से हुआ दो पक्षों में खूनी संघर्ष, कई लोग घायल
वहीं, ग्रिको रोमन शैली में चैम्पियनशिप हासिल कर भीलवाड़ा ने दोहरी सफलता अर्जित की. महिला वर्ग में लगातार तीसरी बार चितौड़गढ़ के पहलवानों ने खिताब जीता. प्रतियोगिता में प्रदेश के सवा 4 सौ पहलवान ने भाग लिया. जिसमें 300 पुरूष और 125 महिला पहलवान शामिल हुए थे.