भीलवाड़ा. कोरोना काल में कर्जदारों से परेशान एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या के मामले में पति के बाद बुधवार को पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. भीलवाड़ा शहर के कमला नैनो सोसाइटी के व्यापारी के बाद दूसरे दिन उनकी पत्नी की भी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
फिलहाल, दंपत्ति के बेटे का महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. दंपत्ति के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां गुरुवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. जानकारी के अनुसार जिले के शाहपुरा निवासी 45 वर्षीय मोहित अपनी पत्नी रिंकू और 17 साल के बेटे देव के साथ कमला नैनो सोसायटी के फ्लैट में रहते हैं. मोहित की आजाद नगर में शॉप है जबकि रिंकू एक शिक्षिका बताई गई है.
पढ़ें- कर्जदारों से परेशान परिवार के तीन लोगों ने खाया जहर...1 की मौत, 2 गंभीर
इस पूरे परिवार की मंगलवार को अचानक जहरीला पदार्थ खाने से तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां कुछ देर के बाद ही मोहित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद अब मोहित की पत्नी रिंकू की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि बेटे का इलाज जारी है. दोनों शव को अस्पताल परिसर स्थित मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है. जहां गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम होगा. इस मामले में मोहित और उसकी पत्नी ने तीन जबकि बेटे ने सल्फास की दो गोली खाई थी.
पढ़ें- शर्मनाक! चचेरी बहन का नहाते हुए बनाया Video, फिर 6 साल तक किया शोषण
वहीं, एक ही परिवार के 3 लोगों के जहर खाने और दंपत्ति की मौत होने के मामले में फिलहाल पुलिस ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि परिवार के इस गंभीर कदम उठाने के पीछे की क्या परिस्थिति रही.