भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में क्षय रोगियों की संख्या का आकलन करने के लिए रीजनल टीम लीड वेस्ट जोन, डब्ल्यूएचओ ( कंट्री ऑफिस फॉर इंडिया ) और डब्ल्यूएचओ ( कंसल्टेंट ) की सर्वे टीम शनिवार को भीलवाड़ा पहुंची. टीम ने जिले में क्षय रोगियों की संख्या का आकलन का सर्वे किया और क्षय निवारण केंद्र भीलवाड़ा पर अधिकारियों की एक अहम बैठक भी ली.
जिसमें वर्ष 2025 तक क्षय रोग पर नियंत्रण पाने के लक्ष्य को प्राप्त करने पर चर्चा की गयी. वही सर्वें के दौरान जिले भर में 120 लोगों के सैंपल लिये गये. जिसमें से 8 मरीजों में टीबी के लक्षण पाये गये.
डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट के डॉ. विवेक मिश्रा ने कहा कि 2025 तक क्षय रोग पर नियंत्रण पाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में बढ़ रहा है. पूरे देश में 74 जिलों में से भीलवाड़ा जिले में टीबी रोगियों की संख्या आकलन करने हेतु सर्वे चल रहा है.
सर्वे टीम में 15 टीमों का गठन किया गया है, जो दिनांक 8 फरवरी से भीलवाड़ा जिले में टीबी रोग का सर्वे कार्य कर रही हैं. सर्वे टीम की ओर से 1 हजार से अधिक परिवारों का डोर टू डोर सर्वे किया गया, जिसमें 120 संभावित मरीजों के सैंपल भी लिए गए.
पढ़ें- कृषि कानून को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में किसानों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
जिला क्षय निवारण केंद्र पर समीक्षा बैठक का भी आयोजन किया गया है. इस दौरान निरीक्षण टीम को सर्वे में आ रही समस्याओं और समीक्षा के लिए समस्त सर्वे टीम सदस्य सहित प्राइवेट प्रैक्टिस चिकित्सक और ड्रग डिस्ट्रीब्यूटर के साथ विस्तृत चर्चा की गई.