ETV Bharat / state

Road Accident in Bhilwara : सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, इस बात की जांच में जुटी पुलिस - सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

भीलवाड़ा में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. दोनों मृतक चित्तौडगढ़ के (Two youths died in painful road accident) रहने वाले थे.

Road Accident in Bhilwara
Road Accident in Bhilwara
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 8:00 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के लापड़िया चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हादसा बाइक फिसलने से हुआ या फिर अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से. इस पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. साथ ही बताया गया कि सड़क दुर्घटना में जिन दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई है, वो दोनों चित्तौडगढ़ के रहने वाले थे.

वहीं, करेड़ा थाने के दीवान जलील अहमद ने बताया कि रविवार दोपहर जिले के करेड़ा रोड स्थित लापड़िया खेड़ा चौराहे पर एक्सीडेंट की सूचना मिली. जिस पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गई, जहां दो युवक घायल पड़े थे. ऐसे में दोनों घायलों को आनन-फानन में करेड़ा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. वहीं, हालत अधिक बिगड़ने पर एक युवक को मांडल अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, मांडल से अस्पताल से भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. लेकिन इस बीच युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ऐसे में शव को पुन: मांडल अस्पताल लाया गया.

इसे भी पढ़ें - Kota Road Accident : नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकराई जीप, हादसे में 3 की मौत, 4 घायल

इधर, करेड़ा अस्पताल में मृत घोषित किए गए युवक की पहचान राजू (18) पुत्र कालू सुवालका निवासी सारण चितौड़गढ़ और दूसरे युवक की पहचान कन्हैया लाल उर्फ अन्ना पुत्र रामेश्वर प्रजापत (18) निवासी गंगरार चितौड़गढ़ के रूप हुई है. पुलिस की सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन करेड़ा व मांडल अस्पताल में पहुंचे, जहां परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद दोनों के शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के लापड़िया चौराहे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हादसा बाइक फिसलने से हुआ या फिर अज्ञात वाहन की टक्कर मारने से. इस पूरे मामले की पुलिस छानबीन कर रही है. साथ ही बताया गया कि सड़क दुर्घटना में जिन दो बाइक सवार युवकों की मौत हुई है, वो दोनों चित्तौडगढ़ के रहने वाले थे.

वहीं, करेड़ा थाने के दीवान जलील अहमद ने बताया कि रविवार दोपहर जिले के करेड़ा रोड स्थित लापड़िया खेड़ा चौराहे पर एक्सीडेंट की सूचना मिली. जिस पर पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच गई, जहां दो युवक घायल पड़े थे. ऐसे में दोनों घायलों को आनन-फानन में करेड़ा सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया. वहीं, हालत अधिक बिगड़ने पर एक युवक को मांडल अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं, मांडल से अस्पताल से भीलवाड़ा जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. लेकिन इस बीच युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. ऐसे में शव को पुन: मांडल अस्पताल लाया गया.

इसे भी पढ़ें - Kota Road Accident : नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकराई जीप, हादसे में 3 की मौत, 4 घायल

इधर, करेड़ा अस्पताल में मृत घोषित किए गए युवक की पहचान राजू (18) पुत्र कालू सुवालका निवासी सारण चितौड़गढ़ और दूसरे युवक की पहचान कन्हैया लाल उर्फ अन्ना पुत्र रामेश्वर प्रजापत (18) निवासी गंगरार चितौड़गढ़ के रूप हुई है. पुलिस की सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन करेड़ा व मांडल अस्पताल में पहुंचे, जहां परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद दोनों के शवों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.