भीलवाड़ा. बड़लियास थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 15 मोटरसाइकिल बरामद की है. भीलवाड़ा जिले की पुलिस ने लगातार तीसरे दिन बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है.
थानाधिकारी राजेंद्र ताडा ने बताया कि 29 अगस्त को माली खेडा निवासी नन्द लाल माली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 15-20 दिन पहले सामाजिक कार्यक्रम में बडला गए थे. वहां से बाइक चोरी हो गई. बढ़ती वाहन चोरी को देखते हुए टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपियों को तलाश के लिए गांव के मुख्य रास्तों पर लगे सीसीटीवी को खंगाला. इस बीच सूचना मिली कि एक लड़का बाइक लेकर बन का खेड़ा से रूपाहेली गांव की तरफ आ रहा है. इस पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति कालु बलाई को डिटेन कर पूछताछ की.
यह भी पढ़ें. शौक के लिए 5 दोस्तों ने मिलकर बनाई गैंग, पिकअप चालक से 36 हजार लूटे...पांचों गिरफ्तार
पूछताछ में सामने आया कि उसने बाइक अपने साथी किशन लाल बलाई के साथ मिलकर चोरी की है. दोनों आरोपियों ने कुल 15 बाइक चोरी करना कबूल किया. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर सभी बाइकों को बरामद किया गया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
दोनों आरोपियों ने बताया कि दिन के समय भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर खड़ी बाइक पर नजर रखते थे और मौका पाकर मास्टर की से लॉक तोड़कर बाइक चोरी करके फरार हो जाते थे. दोनों आरोपियों में 2 दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातें स्वीकार की है.