भीलवाड़ा. भाजपा की वरिष्ठ राजनेता राजसमंद से विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद गुरुवार को भीलवाड़ा के जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया. इस दौरान भीलवाड़ा जिले के भाजपा पदाधिकारी व राजनेता मौजूद रहे और किरण माहेश्वरी को याद किया.
श्रद्धांजलि सभा में किरण माहेश्वरी की तस्वीर पर सभी भाजपा के पदाधिकारियों व राजनेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा किरण माहेश्वरी का निधन भाजपा के लिए बड़ी क्षति है.
साथ ही उन्होंने कहा कि माहेश्वरी 10 जुलाई को भीलवाड़ा भाजपा जिला कार्यालय में आई और यहां के वरिष्ठ राजनेताओं की मौजूदगी में आत्मनिर्भर भारत को लेकर प्रेस से मुखातिब हुई थी.
पढ़ें: अलवर के सरस डेयरी के प्लांट की बढ़ेगी क्षमता, सर्दी में बढ़ जाती है दूध की मांग
भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए उस समय भीलवाड़ा जिले के तमाम भाजपा पदाधिकारियों में राजनेताओं से चर्चा की थी. उन्होंने कहा कि किरण माहेश्वरी का निधन होने के बाद उनके स्थान को पूरा करना संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा जिले के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि कोरोना अभी गया नहीं है. बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन की पालना करे.