भीलवाड़ा. जिले की जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक धीरज गुर्जर भीलवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के समर्थन में भीलवाड़ा पहुंचे. जहां पर उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और 29 अप्रैल को कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की.
इस दौरान उन्होंने अपने निवास स्थान पर लोकसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि यह चुनाव कांग्रेस और बीजेपी का चुनाव नहीं है. यह देश के संविधान, संवैधानिक संस्थाओं और गरीबों को बचाने का चुनाव है. पिछले 5 साल के अंदर मोदी सरकार ने गांव, गरीब, किसान को झांसे में रखकर अंबानी, अडानी, नीरव मोदी और विजय माल्या को पनपाया है. इन लोगों के कारण से देश की अर्थव्यवस्था की कमर टूटी है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही हालात बनते रहे तो भारत में विकट स्थिति बन जाएगी. एक तरफ भारत खड़ा होगा, जिसमें गरीब रहता है और दूसरी तरफ हिंदुस्तान होगा जिसमें अमीर रहेंगे.
वहीं इस चुनाव को आप कितनी चुनौती मानते हो के सवाल पर कहा कि यह चुनाव एक चुनौतीपूर्ण चुनाव है. भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जीतना चाहती है. इस तरह बार-बार ईवीएम हैक होने का सवाल उठता है, यह बहुत बड़ी लड़ाई है. देश का गरीब, किसान, युवा और मजदूर कांग्रेस के साथ खड़ा है. उसको राहुल गांधी के अंदर विश्वास की आश झलक रही है. कांग्रेस की सरकार आने से देश में गरीब का विकास होगा, देश की सीमा सुरक्षित होगी. साथ ही जो अंबानी के हाथों में देश का तंत्र चला गया वह देश के अंबानी और अडानी के हाथों से मुक्त होगा. लोगों को प्रियंका के अंदर इंदिरा गांधी की झलक दिखती है. वे प्रयास कर रहे हैं कि राजस्थान में भी प्रियंका गांधी को प्रचार के लिए लेकर आएं.
वहीं राहुल गांधी के अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दुष्प्रचार है. बीजेपी यह करे तो लीला, वे करें तो पाप. पिछली बार मोदी को किसका भय था, जो दो जगहों से चुनाव लड़े थे. कांग्रेस को साधने के लिए यह चुनाव दो जगह से लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वे दावा कर रहे है कि अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी निश्चित रूप से विजय होंगे. गांधी को स्मृति ईरानी से बिल्कुल भी भय नहीं है. जिन्होंने अपनी डिग्री छिपा दी है. वहीं अशोक गहलोत और सचिन गहलोत के साथ-साथ कभी अलग होने के सवाल पर धीरज गुर्जर ने कहा कि यह लोगों का बनाया हुआ भ्रम है. पायलट का जोश और गहलोत का होश दोनों मिलकर भारतीय जनता पार्टी की नींद उड़ा रहे हैं. दोनों मिलकर 25 सीटों पर राजस्थान में विजय होंगे.