भीलवाड़ा. जिले की प्रताप नगर थाना पुलिस ने सोमवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. जहां यूट्यूब वीडियो देखकर महंगी लग्जरी गाड़ी चुराने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे 1 करोड़ से ज्यादा कीमत की 3 महंगी लग्जरी गाड़ियां बरामद की है. आरोपियों ने प्रदेश के कई जिलों से गाड़ियां चुराने की बात कबूली है.
प्रताप नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू के निर्देश पर शहर व जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. जहां शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर में रहने वाले भवानी शंकर पुत्र भगवान भरोसे के मकान के बाहर से 29 जनवरी को उसकी कार मध्य रात्रि को कोई चुरा ले गया. इसकी खबर उसे सुबह उठने पर लगी और इस संबंध में उसने प्रताप नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. चोरी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चंचल मिश्रा और डिप्टी एसपी शहर नरेंद्र दायमा के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया गया.
पढ़ें: वाहन चोर गैंग का खुलासा, लग्जरी कार ही चुराते थे...चोरी का दिया लाइव डेमो
पुलिस ने घेवर चंद पुत्र काशीराम गुर्जर, रामकिशन पुत्र भेरूलाल माली को गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तार आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में आजाद नगर भीलवाड़ा, जयपुर के हीरा नगर, अजमेर के हाउसिंग बोर्ड ब्यावर, अजमेर के ब्यावर, उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र और अजमेर के विजयनगर से कार चुराना स्वीकार किया है. पुलिस ने अभी तक लोगों से तीन कारें बरामद कर ली हैं.
कारें चुराने का तरीका : पुलिस पूछताछ में गिरोह के सरगना घेवर चंद ने बताया कि उसने अपने सहयोगी राम किशन के साथ मिलकर लग्जरी गाड़ियों को चुराने के लिए यूट्यूब से तरीका सीखा और टाटा हैरियर कारों का लॉक तोड़ने का एक डिवाइस खरीदा. फिर वह कार चोरी करने से 1 दिन पहले रेकी करता और रात में उस डिवाइस को लेकर कार के पास जाता. कार का कांच तोड़कर अंदर प्रवेश कर डिवाइस को कार से कनेक्ट कर लेता. इसके बाद डुप्लीकेट चाबी का पासवर्ड गाड़ी से सेट करके लॉक खोलता और गाड़ी स्टार्ट कर चोरी कर लेता. गाड़ी चुराने के बाद वह गुप्त रास्ते से ले जाकर कार को पार्किंग में अथवा सुनसान जंगल में खड़ी कर ग्राहक ढूंढता और बेचने की कोशिश करता था.