भीलवाड़ा. जिले में बीते 10 दिन से तेज धूप के बाद गुरुवार से ही मौसम में कुछ बदलाव आया. जहां भीलवाड़ा शहर सहित जिले में गुरुवार शाम को हल्की बरसात हुई. वहीं शुक्रवार सुबह से ही भीषण उमस के बाद करीब 11 बजे मौसम में अचानक बदलाव आया.
जहां ठंडी हवाओं के साथ ही आसमान में काले बादल छा गए जा रिमझिम बरसात का दौर शुरू हुआ, जो लगभग आधे घंटे तक जारी रहा. रिमझिम बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली वह जिले में बोई गई खरीफ की फसल पर भी कुछ राहत के छींटे बरसे जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
जिले के 4 लाख 39 हजार हेक्टेयर भूमि में खरीफ की फसल का बुवाई का लक्ष्य रखा. जिसके अनुरूप 70 प्रतिशत क्षेत्र में बुवाई हो चुकी है. इस बार किसानों ने मूंग, उड़द, तिल, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन ,मक्का और कपास की फसल की बुवाई की है.
जहां पिछले 10 दिनों से बरसात नहीं होने के कारण फसलों की निराई गुड़ाई शुरू कर दी है और फसल जलने लग गई है. लेकिन शुक्रवार को हुई बरसात से किसानों के खेतों में खड़ी फसल पर कुछ रात को बरसात के कुथ छींटे गिरे.जिससे किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.