भीलवाड़ा. हाल ही में हुई बारिश के बाद खेत लबालब भरे हुए हैं. लगातार बारिश के चलते जिले के ग्रामीण अंचल में खरीफ की (Crops Damaged due to Rain In Bhilwara) फसल को काफी नुकसान हुआ है. इस संबंध में सरकार के निर्देश के बाद प्रशासन ने गिरदावरी शुरू कर दी है.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर ने आशीष मोदी ने बताया कि फसल खराबे को लेकर गिरदावरी के निर्देश दे दिए गए हैं. जल्द गिरदावरी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी जाएगी. हाल ही में जिले के मांडलगढ़, बिजोलिया, जहाजपुर, शाहपुरा व कोटडी क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई थी. बारिश के कारण खरीफ की फसल को काफी नुकसान हुआ है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिले में तैनात अधिकारियों को जल्द गिरदावरी करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें. भारी बारिश से खराब हुए फसलों को लेकर सीएम गहलोत ने दिए सर्वे के आदेश
जिले में खरीफ की फसल के रूप में किसानों ने मक्का, मूंग, उड़द, तिल, ग्वार, बाजरा, सोयाबीन (Kharif Crops Damaged due to Rain) व मूंगफली की फसल की बुवाई की थी. बारिश के कारण खरीफ की फसल की कटाई के बाद खलियान में पड़ी पकी हुई फसल को काफी नुकसान हुआ. कई जगह कटी हुई फसल पानी में डूबने से बिल्कुल खराब हो गई.
इसको लेकर मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भी (Survey of Crops Damaged due to Rain) मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तुरंत गिरदावरी करवाने व राहत देने के लिए मुआवजे की मांग की थी. जिले के अन्य किसान संगठनों ने भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने भी गिरदावरी शुरू कर दी है.